News
हरियाणा के सिरसा से लाया गया भैंसा 'अनमोल' पुष्कर पशु मेले में चर्चा का विषय बना हुआ है।
इस भैंसे का हर महीने 5 से 8 लाख रुपये का सीमन बिक जाता है। देखा जाए तो यह भैंसा करोड़पति है।
'अनमोल' भैंसे की हर महीने की खुराक 3 लाख रुपये ज्यादा है। इसका वजन 1570 किलो है।
भैंसे को डेली 5 किलो घी, दूध, चने, मूंगफली, सोयाबीन, मेवे, फल और सब्जियां दी जाती है।
भैंसे के मालिक परविंदर के अनुसार, अनमोल के देखभाल के लिए 4 आदमी लगे रहते हैं, जो 24 घंटे उसकी देखभाल करते हैं।
भैंसे अनमोल के मालिक परविंदर के मुताबिक, अब तक भैंसे की 2.5 करोड़ तक बोली लग चुकी है।
BMW से महंगा है ये घोड़ा, खाने सूखे मेवे-मिनरल वॉटर, कीमत 7 करोड़
हज़ारों गाड़ियां, 30 हज़ार लोग,सहारा श्री की अंतिम यात्रा में थम गया लखनऊ
राज बब्बर से डिप्टी CM तक सुब्रत राय के अंतिम दर्शन करने पहुंचे VIP'S
बेटे का इंतज़ार करती रही मां- मौत के बाद सहारा श्री ने किये अंतिम दर्शन