News

ये भैंसा हर महीने कमाता है 8 लाख रुपये, 2.5 करोड़ लग चुकी है बोली

Image credits: Facebook

पुष्कर मेले में आया 'अनमोल' भैंसा

हरियाणा के सिरसा से लाया गया भैंसा 'अनमोल' पुष्कर पशु मेले में चर्चा का विषय बना हुआ है। 

Image credits: Facebook

हर महीने 5 से 8 लाख का बिकता है सीमन

इस भैंसे का हर महीने 5 से 8 लाख रुपये का सीमन बिक जाता है। देखा जाए तो यह भैंसा करोड़पति है।

Image credits: Facebook

महीने की खुराक तीन लाख से ज्यादा

'अनमोल' भैंसे की हर महीने की खुराक 3 लाख रुपये ज्यादा है। इसका वजन 1570 किलो है।

Image credits: Facebook

खुराक में दी जाती हैं ये चीजें

भैंसे को डेली 5 किलो घी, दूध, चने, मूंगफली, सोयाबीन, मेवे, फल और सब्जियां दी जाती है। 

Image credits: Facebook

4 आदमी करते हैं चौबीस घंटे देखभाल

भैंसे के मालिक परविंदर के अनुसार, अनमोल के देखभाल के लिए 4 आदमी लगे रहते हैं, जो 24 घंटे उसकी देखभाल करते हैं।

Image credits: Facebook

कितनी है भैंसे की कीमत?

भैंसे अनमोल के मालिक परविंदर के मुताबिक, अब तक भैंसे की 2.5 करोड़ तक बोली लग चुकी है। 

Image credits: Facebook

BMW से महंगा है ये घोड़ा, खाने सूखे मेवे-मिनरल वॉटर, कीमत 7 करोड़

हज़ारों गाड़ियां, 30 हज़ार लोग,सहारा श्री की अंतिम यात्रा में थम गया लखनऊ

राज बब्बर से डिप्टी CM तक सुब्रत राय के अंतिम दर्शन करने पहुंचे VIP'S

बेटे का इंतज़ार करती रही मां- मौत के बाद सहारा श्री ने किये अंतिम दर्शन