News

BMW से महंगा है ये घोड़ा, खाने सूखे मेवे-मिनरल वॉटर, कीमत 7 करोड़

Image credits: Facebook

घोड़े की कीमत में आ जाएगी लग्जरी गाड़ी

फ्रेजेंड नाम के इस घोड़े की कीमत 7 करोड़ बताई जा रही है। ये गुजरात के राजकोट से राजस्थान के पुष्कर मेले में लाया गया है।

Image credits: Facebook

ये घोड़ा जीत चुका है 11 नेशनल टूर्नामेंट

फ्रेजेंड हॉर्स देश के कई स्टेट में हुए 11 नेशनल टूर्नामेंट जीत चुका है। टूर्नामेंट्स जीतने की उसकी जर्नी अभी जारी है।

Image credits: Facebook

सिर्फ प्रदर्शनी के लिए लाए पुष्कर मेला

फ्रेजेंड घोड़े के मालिक युवराज कहते हैं कि वह घोड़े को पुष्कर मेले में सिर्फ प्रदर्शनी के लिए लाए हैं। उसे बेचना नहीं है।

Image credits: Facebook

फ्रांस के कारोबारियों ने खरीदे घोड़े के दो भाई

फ्रेजेंड घोड़े के दो भाईयों को फ्रांस के दो कारोबारियों ने खरीदा है। 

Image credits: Facebook

अब तक 11 करोड़ लग चुकी है बोली

मारवाड़ी नस्ल के फ्रेजेंड के मालिक युवराज कहते हैं कि ये घोड़ा उनके लिए भगवान है। 

Image credits: Facebook

4 स्टाफ करता है देखभाल

 फ्रेजेंड की देखभाल के 4 स्टाफ रखा गया है। उनमें से दो बाउंसर है। घोड़े से स्टड सर्विस का काम लिया जाता है।

Image credits: Facebook

ये है घोड़े की डाइट

घोड़े को 5 लीटर दूध, भीगे चने, ड्राई फ्रूट के अलावा घी खाने को दिया जाता है। पानी में सिर्फ मिनरल वाटर।

Image credits: Facebook

डेली चेकअप करता है वेटनरी डॉक्टर

घोड़े का डेली चेकअप होता है। मेले में लोग उसे खूब पसंद कर रहे हैं। उसके साथ सेल्फी ले रहे हैं।

Image credits: Facebook

फ्रेजेंड के अलावा और भी कई घोड़े

फ्रेजेंड के मालिक युवराज के पास कई और घोड़े भी हैं। जिनका यूज स्टड सर्विस में किया जाता है। 

Image credits: Facebook

युवराज के पास मारवाड़ी नस्ल के 35 घोड़े

युवराज का कहना है कि उन्होंने मारवाड़ी नस्ल के 35 घोड़े पाल रखे हैं। पर फ्रेजेंड उनके दिल पर राज करता है।

Image credits: Facebook
Find Next One