News
फ्रेजेंड नाम के इस घोड़े की कीमत 7 करोड़ बताई जा रही है। ये गुजरात के राजकोट से राजस्थान के पुष्कर मेले में लाया गया है।
फ्रेजेंड हॉर्स देश के कई स्टेट में हुए 11 नेशनल टूर्नामेंट जीत चुका है। टूर्नामेंट्स जीतने की उसकी जर्नी अभी जारी है।
फ्रेजेंड घोड़े के मालिक युवराज कहते हैं कि वह घोड़े को पुष्कर मेले में सिर्फ प्रदर्शनी के लिए लाए हैं। उसे बेचना नहीं है।
फ्रेजेंड घोड़े के दो भाईयों को फ्रांस के दो कारोबारियों ने खरीदा है।
मारवाड़ी नस्ल के फ्रेजेंड के मालिक युवराज कहते हैं कि ये घोड़ा उनके लिए भगवान है।
फ्रेजेंड की देखभाल के 4 स्टाफ रखा गया है। उनमें से दो बाउंसर है। घोड़े से स्टड सर्विस का काम लिया जाता है।
घोड़े को 5 लीटर दूध, भीगे चने, ड्राई फ्रूट के अलावा घी खाने को दिया जाता है। पानी में सिर्फ मिनरल वाटर।
घोड़े का डेली चेकअप होता है। मेले में लोग उसे खूब पसंद कर रहे हैं। उसके साथ सेल्फी ले रहे हैं।
फ्रेजेंड के मालिक युवराज के पास कई और घोड़े भी हैं। जिनका यूज स्टड सर्विस में किया जाता है।
युवराज का कहना है कि उन्होंने मारवाड़ी नस्ल के 35 घोड़े पाल रखे हैं। पर फ्रेजेंड उनके दिल पर राज करता है।