News
जापान में आज सुबह भूकंप के झटके लगने के बाद आम जन जीवन प्रभावित हुआ है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.4 मापी गई है। तटीय इलाकों में सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक जापान के पश्चिमी तट के पास सुनामी का खतरा मंडरा रहा है। जापान में भूकंप के बाद 33 हजार से अधिक घरों में बिजली सप्लाई बाधित हुई है।
भारतीय दूतावास की तरफ से आपदा से प्रभावित लोगों की मदद के लिए इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। भारतीय दूतावास ने संपर्क के लिए ई-मेल एड्रेस भी जारी किया है। याकूब टोपनो,
भारतीय दूतावास की तरफ से जारी बयान में कहा गया, एक जनवरी, 2024 को आए भूकंप और सुनामी के संबंध में आपदा प्रभावित लोगों की मदद के लिए आपातकालीन नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।
जापान में स्थित भारतीय दूतावास ने कहा कि आपदा प्रभावित आबादी किसी भी सहायता के लिए दो ई-मेल आईडी- sscons.tokyo@mea.gov.in और offfseco.tokyo@mea.gov.in पर भी संपर्क कर सकती है।
भारतीय दूतावास ने भरोसा दिलाया है कि अधिकारी संबंधित अधिकारियों के संपर्क में बने हुए हैं।