News

नहीं रहे फेमस शास्त्रीय गायक राशिद खान, जानिए उनके बारे में खास बातें

Image credits: Facebook

स्ट्रोक के बाद अस्पताल में एडमिट

प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीत गायक उस्ताद राशिद खान नहीं रहे। 21 नवम्बर को स्ट्रोक के बाद अस्पताल में एडमिट थे। 

Image credits: Facebook

प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित

उस्ताद राशिद खान प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके पूरे शरीर में इंफेक्शन फैल गया था। कोलकाता के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ा।

Image credits: Facebook

पंडित भीमसेन जोशी की तारीफ

उस्ताद राशिद खान की भारत रत्न पंडित भीमसेन जोशी ने तारीफ करते हुए कहा था कि जब तक राशिद जैसे गायक, शुद्ध शास्त्रीय संगीत का भविष्य उज्ज्वल।

Image credits: Facebook

गायकी पर भीमसेन जोशी का असर

राशिद खान की गायकी पर पंडित भीमसेन जोशी का प्रभाव दिखता था। सुरों की ऐसी सफाई कहीं और सुनने को नहीं मिलती। 

Image credits: Facebook

ठुमरी के साथ तराना भी

राशिद खान उपशास्त्रीय संगीत भी बड़े चाव से गाते थे। ठुमरी के साथ तराना भी मन से गाते थे। 

Image credits: Facebook

यूपी के बदायूं में जन्मे

उस्ताद राशिद खान का जन्म यूपी के बदायूं जिले में साल 1966 में उस्ताद इनायत हुसैन खान के घर हुआ था। 

Image credits: Facebook

उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान के भतीजे

दिग्गज शास्त्रीय गायक उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान के भतीजे राशिद खान ने चाचा से गायकी सीखी। फिर बदायूं लौट आए।

Image credits: Facebook

घंटो एक ही सुर का रियाज

राशिद बचपन में घंटों एक ही सुर का रियाज करते थे। कभी-कभी पूरा दिन रियाज में लगा देते।

Image credits: Facebook

11 साल की उम्र में पहला कॉन्सर्ट

उस्ताद राशिद खान का हमेशा कोलकाता से खास रिश्ता रहा। वहां की आईटीसी संगीत रिसर्च एकेडमी ज्वाइन कर ली थी।

Image credits: Facebook

14 साल की उम्र में म्यूजिशियन का खिताब

राशिद खान को 14 साल की उम्र में 1994 में औचपारिक तौर पर म्यूजिशियन का खिताब दिया गया था। पहले ही ऑडिशन में ‘ए ग्रेड’ के कलाकार बने।

Image credits: Facebook

पति से नफरत ने CEO को बनाया हत्यारिन,आखिर तक बेटा कहता रहा मां!

जुलाई में होगी NEET PG परीक्षा , NBEMS ने घोषित की तारीख़

रील्स बनाने से मना करने पर वाइफ ने पति को ऐसे पहुंचाया परलोक

Lakshadweep घूमने के लिए परमिट यूं करें प्राप्त,ये डॉक्यूमेंट जरूरी