पति से नफरत ने CEO को बनाया हत्यारिन,आखिर तक बेटा कहता रहा मां.!
Hindi

पति से नफरत ने CEO को बनाया हत्यारिन,आखिर तक बेटा कहता रहा मां.!

4 साल के बेटे की महिला CEO ने की हत्या
Hindi

4 साल के बेटे की महिला CEO ने की हत्या

स्टार्टअप कंपनी AI द माइंडफुल AI लैब की सीईओ ने अपने चार साल के बेटे को गोवा में मौत की नींद सुला दिया। ये बात हर किसी को हैरान कर रही है।

Image credits: social media
सोशल मीडिया पर 3 महीने पहले का पोस्टर वायरल
Hindi

सोशल मीडिया पर 3 महीने पहले का पोस्टर वायरल

मां बेटे के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाती है लेकिन सूचना सेठ 4 साल के बेटे की हत्यारिन बन गई इसी बीच उसका सोशल मीडिया पर 3 महीने पहले किया गया एक पोस्टर वायरल हो रहा है।
 

Image credits: social media
#whatwillhappen के साथ बेटे की फोटो
Hindi

#whatwillhappen के साथ बेटे की फोटो

3 महीने पहले सूचना सेठ ने सोशल मीडिया पर बेटे के साथ एक फोटो पोस्ट की थी जिसमें बेटा एक्वेरियम के अंदर मछली पकड़ता दिख रहा था कैप्शन में #whatwillhappen लिखा था जो चौंकाने वाला है।
 

Image credits: insta-suchana seth
Hindi

आखिर क्यों की सूचना सेठ ने बेटे की हत्या?

सूचना सेठ की शादी 2010 में हुई थी 2019 में बेटे का जन्म हुआ 2020 में पति से उसकी अनबन होने लगी और दोनों ने तलाक ले लिया। कोर्ट ने हर रविवार पति को बेटे से मिलने की अनुमति दी।
 

Image credits: social media
Hindi

कोर्ट के फैसले से खुश नहीं थी सूचना सेठ

सूचना सेठ ने मासूम की हत्या क्यों की जांच जारी है लेकिन बताया जा रहा है कि वह कोर्ट के फैसले से खुश नहीं थी और वह पति को बेटे से मिलने नहीं देना चाहती थी इसलिए उसने यह कदम उठाया।
 

Image credits: social media
Hindi

शादी के 9 साल बाद हुआ था बेटे का जन्म

सूचना सेठ के झोली शादी के 9 साल बाद भरी थी जब 2010 में शादी के बाद 2019 में वह मां बनी लेकिन 2024 आते आते तक उसको उसका बच्चा ही खटकने लगा और उसने मासूम बच्चे की जान ले ली।
 

Image credits: social media
Hindi

गोवा में दिया वारदात को अंजाम

सूचना बेटे संग 6 जनवरी को गोवा पहुंची थी। यहां एक होटल में रुकी थी वे 7-8 जनवरी को गोवा घूमनी लेकिन 8 जनवरी की रात उसने फ्लाइट की बजाय टैक्सी से बेंगलुरु आने की बात कही।
 

Image credits: social media
Hindi

चेक आउट के दौरान बैग के साथ निकली सूचना सेठ

सूचना ने जब होटल से चेक आउट किया तो उसके साथ केवल एक बैग था। स्टॉफ ने बेटे के बारे में पूछा तो उसने कहा कि वह रिश्तेदारों के घर में है और वह टैक्सी से निकल पड़ी।

Image credits: social media
Hindi

स्टाफ को कमरे में मिले खून के धब्बे

सूचना सेठ के चेक आउट करने के बाद जब स्टाफ कैमरा साफ करने गया तो वहां पर खून के धब्बे मिले। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने संभावना से बात की तो वह पुलिस को गुमराह करती रही।

Image credits: social media
Hindi

सूचना सेठ के बैग से बेटे का शव बरामद

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए चालक से नजदीकी पुलिस स्टेशन जाने को कहा। ड्राइवर किसी तरह पुलिस स्टेशन पहुंचा जहां तलाशी लेने पर आरोपित के बैग से बेटे की लाश बरामद हुई।

Image credits: social media

जुलाई में होगी NEET PG परीक्षा , NBEMS ने घोषित की तारीख़

रील्स बनाने से मना करने पर वाइफ ने पति को ऐसे पहुंचाया परलोक

NEET PG 2024- एंट्रेंस के लिए सिर्फ ऑनलाइन होगी काउंसलिंग

क्या है बिलकिस बानो केस? जिस पर सुप्रीम कोर्ट का आया फैसला