News

मुनव्वर राना: ट्रांसपोर्ट बिजनेस करते हुए कैसे बन गए शायर?

Image credits: our own

रविवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन

मशहूर शायर मुनव्वर राना का रविवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

Image credits: our own

कोलकाता में ट्रांसपोर्ट का बिजनेस

रायबरेली के रहने वाले मुनव्वर राना पहले कोलकाता में रहते थे। वहीं पढ़ाई-लिखाई कर ट्रांसपोर्ट का बिजनेस शुरु कर दिया।

Image credits: our own

उस्ताद वाली आसी की मिली शागिर्दी

लखनऊ आएं तो उस्ताद वाली आसी की शागिर्दी मिली। अमीनाबाद के एक होटल में कमरा लिया। वहीं महफिलों का दौर शुरु हुआ।

Image credits: Social Media

अखबार निकालने की भी कोशिश

मुनव्वर राना ने अखबार निकालने की भी कोशिश की। कारोबार में नुकसान की वजह से कुछ दिन के लिए कोलकाता चले गए।

Image credits: Social Media

योगी को लेकर दिया था ये बयान

मुनव्वर राणा ने विधानसभा चुनाव में कहा था कि यदि बीजेपी की यूपी में सरकार आती है तो यहां से पलायन कर लूंगा।

Image credits: Social Media

शायर के दिल में कौम का दर्द

मुनव्वर राना ने कहा था कि एक शायर के दिल में कौम का दर्द होता है। भाजपा सरकार पर परेशान करने का आरोप लगाया।

Image credits: Social Media

फ़िल्मी है डिम्पल अखिलेश की लव स्टोरी! घुटने टेकने पड़े थे पेरेंट्स को

अपने राष्ट्रपति मुइज्जू को क्यों कोस रहे मालदीव के लोग?

चीन से लौटते बदले मालदीव राष्ट्रपति मुइज्जू के तेवर, कही ये बड़ी बात

दिलचस्प: हिंदुस्तानी अंजू को कैसे हुआ पाकिस्तानी नसरुल्ला से प्यार?