News
मशहूर शायर मुनव्वर राना का रविवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
रायबरेली के रहने वाले मुनव्वर राना पहले कोलकाता में रहते थे। वहीं पढ़ाई-लिखाई कर ट्रांसपोर्ट का बिजनेस शुरु कर दिया।
लखनऊ आएं तो उस्ताद वाली आसी की शागिर्दी मिली। अमीनाबाद के एक होटल में कमरा लिया। वहीं महफिलों का दौर शुरु हुआ।
मुनव्वर राना ने अखबार निकालने की भी कोशिश की। कारोबार में नुकसान की वजह से कुछ दिन के लिए कोलकाता चले गए।
मुनव्वर राणा ने विधानसभा चुनाव में कहा था कि यदि बीजेपी की यूपी में सरकार आती है तो यहां से पलायन कर लूंगा।
मुनव्वर राना ने कहा था कि एक शायर के दिल में कौम का दर्द होता है। भाजपा सरकार पर परेशान करने का आरोप लगाया।
फ़िल्मी है डिम्पल अखिलेश की लव स्टोरी! घुटने टेकने पड़े थे पेरेंट्स को
अपने राष्ट्रपति मुइज्जू को क्यों कोस रहे मालदीव के लोग?
चीन से लौटते बदले मालदीव राष्ट्रपति मुइज्जू के तेवर, कही ये बड़ी बात
दिलचस्प: हिंदुस्तानी अंजू को कैसे हुआ पाकिस्तानी नसरुल्ला से प्यार?