News

फ़िल्मी है डिम्पल अखिलेश की लव स्टोरी! घुटने टेकने पड़े थे पेरेंट्स को

Image credits: our own

Dimple Yadav Birthday

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव  की पत्नी और मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) का आज जन्मदिन है। 

 

Image credits: our own

कन्नौजसे सांसद रह चुकी है डिंपल

डिंपल यादव दो बार कन्नौज से सांसद रह चुकी है और अभी वो मैनपुरी से सांसद हैं। उनके राजनीतिक करियर के बारे में तो सब जानते हैं लेकिन उनकी निजी जिंदगी के बारे में कम हो लोग जानते हैं। 

 

Image credits: our own

कैसे हुई अखिलेश यादव से मुलाकात

इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान अखिलेश यादव की मुलाकात  डिंपल यादव से एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी हुई थी, पहली ही मुलाकात में दोनों के बीच दोस्ती हो गई। 

Image credits: our own

दोनों एक-दूसरे को लव लेटर भेजते थे

 डिंपल और अखिलेश  की बातचीत होती रही। अखिलेश पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया चले गए।  दोनों अक्सर चिट्ठियों के जरिए एक दूसरे से बात किया करते थे।  इस तरह दोनों का प्यार परवान चढ़ने। 

 

Image credits: our own

4 साल तक किया डेट

डिंपल और अखिलेश ने 4 साल तक डेट किया।  ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद अखिलेश यादव पर शादी का दबाव बनने लगा, तो अखिलेश यादव ने अपनी दादी मूर्ति देवी को डिंपल यादव के बारे में बताया। 

 

Image credits: our own

दोनों के परिवार नहीं थे राजी

जाति अलग होने के कारण दोनों के परिवार शादी के लिए नहीं तैयार था। कहते हैं मुलायम सिंह को डिंपल पसंद नहीं थी वजह थी कि वो दूसरी जाति राजपूत समाज से थीं।  
 

Image credits: our own

प्यार के आगे हार गया परिवार

परिवार की नाराजगी के बावजूद दोनों अड़े रहे।  जिसके बाद मुलायम सिंह बेटे की जिद के आगे झुक गए और उन्होंने अखिलेश यादव को डिंपल से शादी की इजाजत दे दी। 

 

Image credits: our own

शादी हो गयी

 24 नवंबर 1999 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए, परिवार की रजामंदी के बाद उन्होंने सात फेरे लिए और आज एक खुशहाल गृहस्थ जीवन भी जी रहे हैं। 

Image credits: our own

अपने राष्ट्रपति मुइज्जू को क्यों कोस रहे मालदीव के लोग?

चीन से लौटते बदले मालदीव राष्ट्रपति मुइज्जू के तेवर, कही ये बड़ी बात

दिलचस्प: हिंदुस्तानी अंजू को कैसे हुआ पाकिस्तानी नसरुल्ला से प्यार?

हाथ में बाल्टी,लगाया पोछा,PM मोदी ने की कालाराम मंदिर परिसर की सफाई