News

दिलचस्प: हिंदुस्तानी अंजू को कैसे हुआ पाकिस्तानी नसरुल्ला से प्यार?

Image credits: Social media

न्यूज चैनल को इंटरव्यू में बताया

एक न्यूज चैनल को दिए गए इंटरव्यू में अंजू ने बताया है कि उसे नसरुल्ला से कैसे प्यार हो गया। आइए डिटेल में जानते हैं।

Image credits: Social media

2019 में नसरुल्ला की आई फ्रेंड रिक्वेस्ट

अंजू पहले सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं थी। पर नौकरी के चलते फेसबुक यूज करना शुरु किया। 2019 में नसरुल्ला की उनके पास फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी।

Image credits: Social media

हेल्थ इशू को लेकर नसरुल्ला ने की बात

अंजू ने नसरुल्ला की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार की और नसरुल्ला ने हेल्थ इशू को लेकर अंजू से बात की। वह भी उस समय हेल्थ से जुड़ी एक कंपनी में कार्यरत थी।

Image credits: Social media

डाक्यूमेंट्स देखने के बाद किया यकीन

अंजू को पहले से पाकिस्तानी नसरुल्ला पर यकीन नहीं हुआ। पर जब उसने अपने डाक्यूमेंट्स दिखाए तो भरोसा बढ़ा।

Image credits: Social media

नसरुल्ला से मांगा कॉन्टेक्ट नम्बर

अंजू ने नसरुल्ला से कॉन्टेक्ट नंबर मांगा। एक हफ्ते हेल्थ इशू पर बात हुई। नसरुल्ला का ट्रीटमेंट के लिए उन्हें भारत आना पॉसिबल नहीं हो पाया। 
 

Image credits: Social media

इस तरह हो गया प्यार

अंजू कहती है कि बात करते-करते हम दोनों की बीच गहरी दोस्ती हो गई, जो बाद में प्यार में तब्दील हो गई और फिर दोनो को मिलने का विचार आया।

Image credits: Social media

हाथ में बाल्टी,लगाया पोछा,PM मोदी ने की कालाराम मंदिर परिसर की सफाई

भारत में ऐसे प्रधानमंत्री भी...जब घर चलाने करना पड़ा पार्ट-टाइम जॉब

Atal Setu Bridge: क्यों खास है अटल सेतु? 10 प्वाइंट्स में जानें सबकुछ

ये है समुद्र पर बना भारत का सबसे लंबा ब्रिज, देखें कहां