Hindi

चमचमाते सूर्य स्तंभ-म्यूरल पेंटिंग, देखें नयी अयोध्या की तस्वीरें

Hindi

सूर्य स्तंभ रात के अंधेरे में बढ़ा रहे नगर की सुदंरता

अयोध्या में एंट्री करते ही साफ़ सुथरी सड़क। सड़क के किनारे लगे सूर्य स्तंभ रात के अंधेरे में रामनगरी की सुंदरता को बढ़ा रहे हैं। 

Image credits: our own
Hindi

दीवारों पर अद्भुत वॉल पेंटिंग

अयोध्या के रास्तों की दीवारों पर आपको राम से जुड़ी अद्भुत वॉल पेंटिंग दिख जाएगी। जिसे देखकर आप श्रद्धा से सरोबार हो जाएंगे।

Image credits: our own
Hindi

ब्रिज की दीवारें भी रंगीन

अयोध्या में ब्रिज की दीवारों को भी पेंटिंग से सजाया गया है। रामकथा के प्रसंग से दीवारे सजी हुई हैं।

Image credits: our own
Hindi

अयोध्‍या को सजाने में जुटे हैं कलाकार

अयोध्या को सजाने में कलाकार दिन रात जुटे हुए हैं। दीवारों पर आकर्षक तस्वीरें उकेरी जा रही हैं।

Image credits: our own
Hindi

राम कथा के प्रसंगों की पेंटिंग

सड़क के किनारे की दीवारों पर राम कथा के प्रसंगों से जुड़ी पेंटिंग की गई है।

Image credits: our own
Hindi

राम मंदिर तक भगवा रंग में रंगे भवन

हनुमानगढ़ी मंदिर के रास्ते के दोनों तरफ भगवा रंग में रंगे हुए भवन हैं।

Image credits: our own

विवेक रामास्वामी ने डोनाल्ड ट्रंप के लिए क्यों छोड़ी दावेदारी ? जानें

हाई सैलरी वाली जॉब छोड़ 2 बार UPSC में फेलियर, ऐसे आई 6वीं रैंक

IMF चीफ को AI से क्या दिख रहा खतरा?

अयोध्या में विराज रहे रामलला, आ रही समृद्धि, पाइंट्स में जानें क्या?