Hindi

IMF चीफ को AI से क्या दिख रहा खतरा?

Hindi

सामाजिक और आर्थिक असमानता बढ़ने का खतरा

IMF ने AI के संभावित असर का आंकलन कर बताया कि इसकी वजह से दुनिया भर में सामाजिक और आर्थिक असमानता बढ़ने का खतरा है।
 

Image credits: Social Media
Hindi

पॉलिसी मेकर्स उठाएं सक्रिय कदम

IMF प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने पॉलिसी मेकर्स से आग्रह करते हुए कहा है कि सामाजिक तनाव को भड़काने से रोकने के​ लिए सक्रिय कदम उठाएं।

Image credits: Social Media
Hindi

कम हो सकती हैं नौकरियां

उनका कहना है कि नयी तकनीक से विकास को बढ़ावा मिलेगा। पर नौकरियां कम होने और असमानता बढ़ने की भी आशंका है।

Image credits: Social Media
Hindi

हाई इनकम वाले देशों की 60 फीसदी नौकरिया खतरे में

IMF के मुताबिक, एआई से उच्च आय वाले देशों में 60 फीसदी तक नौकरियों पर प्रभाव पड़ सकता है।

Image credits: Social Media
Hindi

कम आय वाले देशों की 26 फीसदी नौकरियों पर खतरा

उनका कहना है कि कम आय वाले देशों की 26 फीसदी नौकरियां खतरे में पड़ सकती हैं, जबकि उभरते बाजारों की 40 फीसदी

Image credits: Social Media
Hindi

आय और संपत्ति में बढ़ेगी असमानता

IMF के अनुसार, एआई की वजह से कई देशों में आय और धन से जुड़ी असमानता बढ़ सकती है।

Image credits: Social Media
Hindi

30 करोड़ नौकरियां प्रभावित होने की चेतावनी

इसके पहले गोल्डमैन सैक्स एआई की वजह से दुनिया भर में 30 करोड़ नौकरियों के प्रभावित होने की चेतावनी दे चुके हैं।

Image credits: Social Media

अयोध्या में विराज रहे रामलला, आ रही समृद्धि, पाइंट्स में जानें क्या?

बसपा सुप्रीमो मायावती ने क्यों नहीं की शादी? क्यों रखें शॉर्ट हेयर

मुनव्वर राना: ट्रांसपोर्ट बिजनेस करते हुए कैसे बन गए शायर?

फ़िल्मी है डिम्पल अखिलेश की लव स्टोरी! घुटने टेकने पड़े थे पेरेंट्स को