Motivational News

हाई सैलरी वाली जॉब छोड़ 2 बार UPSC में फेलियर, ऐसे आई 6वीं रैंक

Image credits: Instagram

दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन

विशाखा यादव का जन्म दिल्ली में हुआ। वहीं से पढ़ाई पूरी की। दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की डिग्री ली।

Image credits: Instagram

बेंगलुरु सिस्को में 2 साल तक जॉब

इंजीनियरिंग के बाद विशाखा ने नौकरी की। बेंगलुरु में सिस्को में 2 साल तक काम किया।

Image credits: Instagram

लाखो रुपये सैलरी वाली जॉब छोड़कर तैयारी

विशाखा आईएएस बनना चाहती थीं। इसलिए उन्होंने 2017 में लाखो रुपये सैलरी वाली जॉब छोड़कर यूपीएससी की तैयारी शुरु कर दी। 

Image credits: Instagram

तीन साल से ज्यादा समय बिना सोशल मीडिया के

विशाखा ने तीन साल से ज्यादा समय बिना सोशल मीडिया के बिताएं। एक साल तक कोचिंग की। पड़ोस की लाइब्रेरी में ज्यादा समय दिया।

Image credits: Instagram

पहले दो अटेम्पट में प्रीलिम्स नहीं कर सकी क्लियर

विशाखा यादव पहले दो अटेम्पट में प्रीलिम्स तक क्लियर नहीं कर सकीं।
 

Image credits: Instagram

तीसरे अटेम्पट में 6वीं रैंक

​विशाखा यादव ने साल 2019 की यूपीएससी परीक्षा में 6वीं रैंक हासिल की।

Image credits: Instagram

तनाव दूर करने को करती थी ये काम

विशाखा अपना तनाव दूर करने के लिए सुडोकू पहेलियां बनाकर रंगती और उसे पूरा करती थीं। 

Image credits: Instagram

पिता एएसआई, मां हाउस वाइफ

विशाखा यादव के​ पिता राजकुमार यादव एएसआई हैं। उनकी मां सरिता यादव हाउस वाइफ है।।

Image credits: Instagram

पैरेंटस ने नहीं बनाया शादी का दबाव

विशाखा कहती हैं कि मेरे दोस्तों की शादी हो चुकी थी। पर पैरेंट्स ने कभी उन पर शादी करने या नौकरी करने का दबाव नहीं डाला।

Image credits: Instagram
Find Next One