झुकती है दुनिया झुकाने वाला चाहिए ! जस्टिन ट्रूडो ने की भारत की तारीफ
Hindi

झुकती है दुनिया झुकाने वाला चाहिए ! जस्टिन ट्रूडो ने की भारत की तारीफ

Hindi

बैकफुट पर कनाडाई पीएम Justin trudeau

खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा की संसद से भारत पर आरोप लगाने वाले कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो बैकफुट पर आ गए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

'भारत के साथ कनाडा का जुड़ना जरूरी'

 

ट्रूडो ने एक इंटरव्यू में कहा किस कनाडा और भारत को सहयोगी के तौर पर जुड़े रहना चाहिए। विश्व मंच पर भारत आर्थिक शक्ति और महत्वपूर्ण भू-राजनीतिक खिलाड़ी है।
 

Image credits: Facebook
Hindi

भारत संग रिश्तों पर कनाडा गंभीर-ट्रूडो

जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि भारत के साथ संबंधों को बनाए रखना दोनों देश के लिए अहम है। हम भी भारत संग रिश्तों को लेकर गंभीर हैं।
 

Image credits: Getty
Hindi

अमेरिका ने दिया कनाडा को झटका

ट्रूडो को उम्मीद थी कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और एस जयशंकर की वार्ता में वह इस मुद्दे को उठाएंगे। लेकिन इस मोर्चे पर भी ट्रूडो को मुंह की खानी पड़ी। 
 

Image credits: Getty
Hindi

द्विपक्षीय वार्ता में कनाडा का जिक्र नहीं

अमेरिका-भारत के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता के बाद साझा ब्रिफिंग में एक बार भी कनाडा और निज्जर की हत्या का जिक्र नहीं किया गया। 

Image credits: Getty
Hindi

कनाडा को भारत की दो टूक

बता दें, कनाडा के आरोपों पर विदेश मंत्री ने कहा था, कनाडा भारतीय राजनायिकों के साथ भारतीय लोगों के लिए भी असुरक्षित जगह हैं। यहां आतंकियों को आश्रय दिया जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

नाजी सैनिक के सम्मान पर ट्रूडो ने मांगी माफी

जस्टिन ट्रूडो कनाडा की फजीहत कराने में कमी नहीं छोड़ रहे हैं। संसद में यूक्रेन के साथ नाजी समर्थक का सम्मान करने पर कई देशों की आलोचना के बाद ट्रूडो ने संसद में सरेआम मांफी मांगी। 

Image credits: Getty

कौन हैं अक्षता मूर्ति, जिनकी 8,320 cr. की कंपनी पर लगने वाला है ताला

अस्पताल में पढ़ाई कर केंद्र मंत्रालय में अफसर बन गई MokshadaTiwari

भारत आते ही बदले पाकिस्तानी टीम के रंग, बाबर आजम भगवा रंग में आए नजर

क्या है AFSPA एक्ट? जो मणिपुर में 6 महीने और बढ़ा