ईरान से जीत पाएगा पाकिस्तान ? किसकी सेना ज्यादा ताकतवर,जानें
news Jan 17 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Wikipedia
Hindi
ईरान का पाकिस्तान पर हमला
ईरान ने पाकिस्तानी आर्मी को सीधा चैलेंज देते हुए उसी के घर में घुसकर आतंकी संगठन जैश अल अदल के ठिकानों पर मिसाइलें दागीं। जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई।
Image credits: pinterest
Hindi
मुंह देखती रह गई पाकिस्तानी सेना
ईरान के हमले के बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय का बयान आया है कि देश की संप्रभुता का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं करेंगे वहीं हमले के वक्त पाकिस्तानी सेना ईरान का मुंह देखती रह गई।
Image credits: pinterest
Hindi
ईरान-पाकिस्तान में कौन ताकतवर ?
ईरान-पाकिस्तान दोनों मुस्लिम बहुल देश हैं। ऐसे में पाकिस्तान ईरान को इस हमले का मकूल जवाब दे पाएगा ? पाकिस्तान और ईरान में कौन ज्यादा ताकतवर है ये जानना जरूरी है।
Image credits: Getty
Hindi
किसकी सेना ज्यादा मजबूत ?
सैन्य ताकत में पाकिस्तान ईरान से ज्यादा ताकतवर है। दुनिया की सर्वशक्तिशाली सेनाओं में पाकिस्तानी 9वें तो ईरान 14वें नंबर पर हैं लेकिन इसके बाद भी वह पाकिस्तान को चुनौती देता है।
Image credits: Getty
Hindi
पाकिस्तान-ईरान का डिफेंस बजट
डिफेंस बजट में ईरान के आगे पाकिस्तान कही नहीं टिकता है। ईरान का बजट 1 हजार करोड़ तो पाकिस्तान का सैन्य बजट 634 करोड़ है। वहीं पाकिस्तान भारी कर्ज में डूबा हुआ है।
Image credits: Getty
Hindi
किसके पास ज्यादा सैन्य विमान ?
पाकिस्तान के पास 1430 तो ईरान के पास 551 एयरक्राफ्ट हैं। हेलीकॉप्टर के मामले में भी पाकिस्तान ईरान से बहुत आगे है। जहां पाकिस्तान के पास 354 तो ईरान के पास 125 हेलीकॉप्टर हैं।
Image credits: Pexels
Hindi
जमीनी ताकत में कौन शंहशाह ?
जमीनीं ताकत पाकिस्तान-ईरान में बराबर है। ईरान के पास 65 हजार बख्तरबंद वाहन पाकिस्तान के पास 60 हजार आर्मर्ड व्हीकल है। दोनों देशों में तनाव क्या मोड़ लेता है इस पर नजरें टिकी हैं।