News
ईरान ने पाकिस्तानी आर्मी को सीधा चैलेंज देते हुए उसी के घर में घुसकर आतंकी संगठन जैश अल अदल के ठिकानों पर मिसाइलें दागीं। जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई।
ईरान के हमले के बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय का बयान आया है कि देश की संप्रभुता का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं करेंगे वहीं हमले के वक्त पाकिस्तानी सेना ईरान का मुंह देखती रह गई।
ईरान-पाकिस्तान दोनों मुस्लिम बहुल देश हैं। ऐसे में पाकिस्तान ईरान को इस हमले का मकूल जवाब दे पाएगा ? पाकिस्तान और ईरान में कौन ज्यादा ताकतवर है ये जानना जरूरी है।
सैन्य ताकत में पाकिस्तान ईरान से ज्यादा ताकतवर है। दुनिया की सर्वशक्तिशाली सेनाओं में पाकिस्तानी 9वें तो ईरान 14वें नंबर पर हैं लेकिन इसके बाद भी वह पाकिस्तान को चुनौती देता है।
डिफेंस बजट में ईरान के आगे पाकिस्तान कही नहीं टिकता है। ईरान का बजट 1 हजार करोड़ तो पाकिस्तान का सैन्य बजट 634 करोड़ है। वहीं पाकिस्तान भारी कर्ज में डूबा हुआ है।
पाकिस्तान के पास 1430 तो ईरान के पास 551 एयरक्राफ्ट हैं। हेलीकॉप्टर के मामले में भी पाकिस्तान ईरान से बहुत आगे है। जहां पाकिस्तान के पास 354 तो ईरान के पास 125 हेलीकॉप्टर हैं।
जमीनीं ताकत पाकिस्तान-ईरान में बराबर है। ईरान के पास 65 हजार बख्तरबंद वाहन पाकिस्तान के पास 60 हजार आर्मर्ड व्हीकल है। दोनों देशों में तनाव क्या मोड़ लेता है इस पर नजरें टिकी हैं।