News
मिल्ट्री स्ट्रेंथ रैकिंग के मुताबिक,दुनिया की सबसे ताकतवर सेना अमेरिकी सेना है। जो हर मोर्चे सैनिकों की संख्या, सैन्य क्षमता,उपकरण और वित्तीय स्थिरिता में आगे हैं।
दो सालों से यूक्रेन से युद्ध में उलझे रूस की सैन्य ताकत अभी भी बरकरार है। अमेरिका के बाद रूसी सेना दुनिया की सर्वश्रेष्ठ शक्तिशाली सेना है।
खुद को सुपरपावर बताने वाला चीन ताकतवर सैना के मामले में तीसरे नंबर पर है। 60 देशों की लिस्ट में चीन तीसरे नंबर पर है।
इस बार भी भारत ने हमेशा की तरह चौथा स्थान बरकरार रखा। भारतीय सेना दुनिया की चौथी शक्तिशाली सेना है। जिसका शौर्य-साहस के आगे अच्छे-अच्छे घुटने टेक देते हैं।
रिपोर्ट में पांचवा स्थान साउथ कोरिया को दिया गया है। इसके साथ ही छटवें नंबर पर यूके,सातवें पर जापान,8वें पर तुर्किये और 9वें नंबर पर पाकिस्तान शामिल है।
शाक्तिशाली सेनाओं की लिस्ट में आखिरी पायदान पर इटली का नाम है। यानी इटली की सेना दुनिया की 10वीं शक्तिशाली सेना के तौर पर जानी है।
रिपोर्ट में सबसे कमजोर सेना भूटान देश की बताई गई है। जबकि दूसरे नंबर पपर मोल्दोवा का नाम है। तीसरे पर सुरीनामे,चौथे पर सोमालिया और पांचवे पर सोमालिया है।
लाइबेरिया,बेलीज,सियेरा,अफ्रीकन रिपब्लिक और आइसलैंड भी कमजोर सेनाओं की लिस्ट में शामिल हैं।