News

अमेरिका-चीन के आगे सीना तानकर खड़ा भारत, इतनी ताकतवर भारतीय सेना

Image credits: pinterest

दुनिया में अमेरिकी सेना का डंका

मिल्ट्री स्ट्रेंथ रैकिंग के मुताबिक,दुनिया की सबसे ताकतवर सेना अमेरिकी सेना है। जो हर मोर्चे सैनिकों की संख्या, सैन्य क्षमता,उपकरण और वित्तीय स्थिरिता में आगे हैं।

Image credits: pinterest

दूसरे नंबर पर रूस का नाम

दो सालों से यूक्रेन से युद्ध में उलझे रूस की सैन्य ताकत अभी भी बरकरार है। अमेरिका के बाद रूसी सेना दुनिया की सर्वश्रेष्ठ शक्तिशाली सेना है। 
 

Image credits: pinterest

तीसरे स्थान पर चीन

खुद को सुपरपावर बताने वाला चीन ताकतवर सैना के मामले में तीसरे नंबर पर है। 60 देशों की लिस्ट में चीन तीसरे नंबर पर है। 

Image credits: pinterest

चौथे स्थान पर भारत

इस बार भी भारत ने हमेशा की तरह चौथा स्थान बरकरार रखा। भारतीय सेना दुनिया की चौथी शक्तिशाली सेना है। जिसका शौर्य-साहस के आगे अच्छे-अच्छे घुटने टेक देते हैं।

Image credits: our own

किस नंबर पर UK,पाकिस्तान ?

रिपोर्ट में पांचवा स्थान साउथ कोरिया को दिया गया है। इसके साथ ही छटवें नंबर पर यूके,सातवें पर जापान,8वें पर तुर्किये और 9वें नंबर पर पाकिस्तान शामिल है।

Image credits: Wikipedia

टॉप 10 में इटली भी शामिल

शाक्तिशाली सेनाओं की लिस्ट में आखिरी पायदान पर इटली का नाम है। यानी इटली की सेना दुनिया की 10वीं शक्तिशाली सेना के तौर पर जानी है।

Image credits: Wikipedia

इन देशों के पास कमजोर सेना

रिपोर्ट में सबसे कमजोर सेना भूटान देश की बताई गई है। जबकि दूसरे नंबर पपर मोल्दोवा का नाम है। तीसरे पर सुरीनामे,चौथे पर सोमालिया और पांचवे पर सोमालिया है।
 

Image credits: Wikipedia

कमजोर सेनाओं की लिस्ट में ये देश

लाइबेरिया,बेलीज,सियेरा,अफ्रीकन रिपब्लिक और आइसलैंड भी कमजोर सेनाओं की लिस्ट में शामिल हैं।

Image credits: Wikipedia

चमचमाते सूर्य स्तंभ-म्यूरल पेंटिंग, देखें नयी अयोध्या की तस्वीरें

सपना हुआ अयोध्या में जमीन खरीदना,10 गुना बढ़े प्रॉपर्टी के दाम

विवेक रामास्वामी ने डोनाल्ड ट्रंप के लिए क्यों छोड़ी दावेदारी ? जानें

हाई सैलरी वाली जॉब छोड़ 2 बार UPSC में फेलियर, ऐसे आई 6वीं रैंक