News

कौन हैं सदन के अंदर और बाहर कोहराम मचाने वाले आरोपी ?

Image credits: x

सांसदों के बीच पहुंचे दो युवक

2001 में लोकतंत्र के मंदिर में हुए आतंकी हमले की यादें एक बार फिर ताजा हो गई जब लोकसभा के अंदर दो युवक विजिटर गैलरी से कूद कर सांसदों के बीच पहुंच गए।
 

Image credits: x

सदन के अंदर किया कलर गैस का छिड़काव

दर्शक दीर्घा से सांसदों के बीच पहुंचे युवकों ने कलर गैस का छिड़काव कर दिया। जिससे पूरा धुआं धुआं हो गया। वहीं संसद के बाहर एक युवक और एक महिला ने गैस का छिड़काव कर जमकर नारेबाजी की

Image credits: x

दिल्ली पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया

दिल्ली पुलिस ने संसद के बाहर प्रदर्शन कर रहे दो लोगों को हिरासत में लिया। भारत माता की जय जय भीम और तानाशाही नहीं चलेगी जैसे नारे लगा रहे थे।
 

Image credits: google

लोकसभा के अंदर दो युवकों का हंगामा

जबकि दूसरी ओर लोकसभा की विजिटर गैलरी से संसद में कूदे दो युवकों मी से एक का नाम सागर बताया जा रहा है। सुरक्षा कर्मी दोनों से पूछताछ कर रहे हैं।

Image credits: x

दूसरा युवक का नाम मनोरंजन डी बताया जा रहा

संसद के अंदर हंगामा मचाने वाले दूसरा युवक कर्नाटक के मैसूर का रहने वाला है उसका नाम मनोरंजन डी है।‌ आरोपी ने विवेकानंद यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।

Image credits: x

जूते से निकाल कर फेंकी गैस

बताया जा रहा है, जब आरोपियों को सांसदों ने दबोच लिया तो उन्होंने संसद भवन में जूते से निकलकर गैस पर की जिससे लोकसभा सदन के अंदर धुआं धुआं हो गया।
 

Image credits: our own

हमलावर ने छोड़ी पीले कलर के गैस

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, दोनों सांसद के नाम पर विजिटर पास के साथ अंदर आए थे पहले वह दर्शक दीर्घा में बैठे रहे और फिर अचानक नीचे कूदे और पीले रंग की गैस छोड़ने लगे ‌।
 

Image credits: our own

संसद पर हुए आतंकी हमले की 22वीं बरसी

आपको बता दे संसद की सुरक्षा में हुई चूंक ने  फिर 13 दिसंबर 2001 को हुए आतंकी हमले के जख्म ताजा कर दिए। 

Image credits: x
Find Next One