News
मैथ्यू पेरी को एक एक्टर के रूप में टीवी शो 'फ्रेंड्स' ने ही पहचान दिलाई थी। आज भी फ्रेंड के लिए मेथ्यू पेरी का नाम याद किया जाता है।
वर्ष 2008 में क्रेग ल्यूकस के निर्देशन में बनी 'बर्ड ऑफ अमेरिका' फिल्म ने मैथ्यू पेरी को हास्य भूमिकाओं से हटकर अभिनय क्षमता दिखाने का मौका मिला था।
1994 में फिल्म 'गेटिंग इन'में मैथ्यू पेरी को एक छोटी सी भूमिका मिली थी लेकिन उसमें भी उन्होंने अपने अभिनय से प्रभावित किया था।
1990 में प्रदर्शित फिल्म कॉल मी एना अभिनेत्री पैटी ड्यूक के जीवन पर आधारित है। फिल्म में मैथ्यू पेरी की प्रभावी भूमिका थी।
2009 में आई फिल्म 17 अगेन में मैथ्यू की शानदार कॉमेडी देखने को मिलती है। फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया।
1988 में आई फिल्म डांस टिल डॉन टीन एजर्स रोमांटिक ड्रामा है जिसमें स्कूली छात्रों के अफेयर्स दिखाए गए हैं।
2007 में आई फिल्म नंब में मैथ्यू पेरी ने एक्टिंग करने के साथ निर्देशन में भी हाथ आजमाया है।
2006 में आई 'द रोन क्लार्क स्टोरी'में एक शिक्षक के जीवन का छात्रों पर क्या प्रभाव पड़ता है। मैथ्यू पेरी ने फिल्म में शानदार अभिनय किया है।
अकूत संपत्ति के मालिक हैं अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, देखें नेटवर्थ
बाइक के जबरा शौकीन हैं महेंद्र सिंह धोनी, देखें माही का बाइक कलेक्शन
क्या आपको पता है कितनी है राजस्थान के मुख्यमंत्री की सैलरी, जानिए
UPSC पास कर ली लेकिन LLB परीक्षा में नकल करते पकड़े गए रिटायर्ड IPS