News
बीजेपी ने भरतपुर जिले की कामां सीट से युवा महिला नेता नौक्षम चौधरी को कैंडिडेट बनाया है।
नौक्षम चौधरी को टिकट देने का बीजेपी का फैसला चौंकाने वाला फैसला माना जा रहा है।
नौक्षम चौधरी इसके पहले हरियाणा विधानसभा चुनाव में पुन्हाना सीट पर हार का सामना कर चुकी हैं।
बीजेपी ने अब उन पर राजस्थान चुनाव में दांव खेला है। मेवात इलाके में उनकी सक्रियता रही है।
अब बीजेपी का यह फैसला कितना कारगर होगा, जबकि आधा दर्जन नेता उनको टिकट दिए जाने का विरोध कर रहे हैं।
विदेश में रहकर पढ़ाई करने वाली नौक्षम चौधरी मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली हैं। पिता ज्यूडिशियरी ऑफिसर थे। मां सिविल सर्विसेज में।
नौक्षम चौधरी ने मिरांडा कॉलेज से पढ़ाई की। छात्र नेता भी रहीं। फिर पढ़ाई के लिए विदेश चली गईं।
नौक्षम विदेश से लौटने के बाद बीजेपी से जुड़ीं और फिर हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ीं। जिसमें उन्हें हार मिली।
राजस्थान CM बनने की दौड़ में ये महिला सांसद
5 स्टेप में कंप्लीट करें JEE Main 2024 Registration, यहां करें एप्लाई
राजस्थान BJP की ये महिला प्रत्याशी है करोड़ो रुपये की मालकिन
राजनेताओं ने धूमधाम से मनाया Karwa Chauth , यहां देखें तस्वीरें