BJP ने राजस्थान में इस युवा महिला को टिकट देकर चौंकाया, जानिए क्यों?
Hindi

BJP ने राजस्थान में इस युवा महिला को टिकट देकर चौंकाया, जानिए क्यों?

नौक्षम चौधरी को कामां सीट से टिकट
Hindi

नौक्षम चौधरी को कामां सीट से टिकट

बीजेपी ने भरतपुर जिले की कामां सीट से युवा महिला नेता नौक्षम चौधरी को कैंडिडेट बनाया है। 

Image credits: x
चौंकाने वाला फैसला
Hindi

चौंकाने वाला फैसला

नौक्षम चौधरी को टिकट देने का बीजेपी का फैसला चौंकाने वाला फैसला माना जा रहा है।

Image credits: x
पहले हरियाणा में लड़ चुकी हैं चुनाव
Hindi

पहले हरियाणा में लड़ चुकी हैं चुनाव

नौक्षम चौधरी इसके पहले हरियाणा विधानसभा चुनाव में पुन्हाना सीट पर हार का सामना कर चुकी हैं।

Image credits: x
Hindi

मेवात इलाके में सक्रियता की वजह से फिर मिला टिकट

बीजेपी ने अब उन पर राजस्थान चुनाव में दांव खेला है। मेवात इलाके में उनकी सक्रियता रही है।

Image credits: x
Hindi

कितना कारगर होगा फैसला

अब बीजेपी का यह फैसला कितना कारगर होगा, जबकि आधा दर्जन नेता उनको टिकट दिए जाने का विरोध कर रहे हैं।
 

Image credits: x
Hindi

कौन हैं नौक्षम चौधरी?

विदेश में रहकर पढ़ाई करने वाली नौक्षम चौधरी मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली हैं। पिता ज्यूडिशियरी ऑफिसर थे। मां सिविल सर्विसेज में।
 

Image credits: x
Hindi

नौक्षम चौधरी एजूकेशन?

नौक्षम चौधरी ने मिरांडा कॉलेज से पढ़ाई की। छात्र नेता भी रहीं। फिर पढ़ाई के लिए विदेश चली गईं।

Image credits: x
Hindi

विदेश से लौटकर बीजेपी से जुड़ीं

नौक्षम विदेश से लौटने के बाद बीजेपी से जुड़ीं और फिर हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ीं। जिसमें उन्हें हार मिली।

Image credits: x

राजस्थान CM बनने की दौड़ में ये महिला सांसद

5 स्टेप में कंप्लीट करें JEE Main 2024 Registration, यहां करें एप्लाई

राजस्थान BJP की ये महिला प्रत्याशी है करोड़ो रुपये की मालकिन

राजनेताओं ने धूमधाम से मनाया Karwa Chauth , यहां देखें तस्वीरें