News

राजस्थान CM बनने की दौड़ में ये महिला सांसद

Image credits: our own

सांसद दिया कुमार का नाम चर्चा में

राजस्थान ​विधानसभा चुनाव 2023 में सीएम फेस की दौड़ में महिला सांसद दिया कुमार का नाम चर्चा में है। 

Image credits: our own

मुंबई और दिल्ली में हुई पढ़ाई

सांसद दिया कुमारी की पढ़ाई दिल्ली और मुंबई में हुई।

Image credits: our own

इनका टिकट काट कर बीजेपी ने दिया मौका

बीजेपी ने नरपत सिंह राजवी का टिकट काट कर दिया कुमारी को प्रत्याशी बनाया है।

Image credits: our own

करोड़ो की मालिकन हैं दिया कुमारी

सांसद दिया कुमारी करोड़ो रुपये की मालकिन हैं। जयपुर के राजघराने से ताल्लुक है।

Image credits: our own

2018 में सांसद बनीं

दिया कुमारी साल 2018 में राजसमंद से लोकसभा का चुनाव जीत कर सांसद बनी थीं।

Image credits: our own

विधायक भी रह चुकी हैं दिया कुमारी

दिया कुमारी साल 2013 में सवाई माधोपुर से विधायक बनी थीं।

Image credits: our own

दिया कुमारी की संपत्ति?

दिया कुमारी ने 28 कंपनियों और म्युचुअल फंड में करीब 14.85 करोड रुपए इन्वेस्ट किए हैं। 

Image credits: our own

बैंक एकाउंट में डेढ़ करोड़ रुपये

उनके बैंक एकाउंट में डेढ़ करोड़ रुपये जमा हैं। करंट एकाउंट में 92 लाख।

Image credits: our own

2 करोड़ सालाना टैक्स जमा करती हैं दिया कुमारी

सांसद दिया कुमारी सालाना लगभग 2 करोड़ रुपये टैक्स जमा करती हैं।

Image credits: our own

5 स्टेप में कंप्लीट करें JEE Main 2024 Registration, यहां करें एप्लाई

राजस्थान BJP की ये महिला प्रत्याशी है करोड़ो रुपये की मालकिन

राजनेताओं ने धूमधाम से मनाया Karwa Chauth , यहां देखें तस्वीरें

सचिन पायलट-सारा के तलाक की क्या वजह? पिता फारूक अब्दुल्ला ने भी...