News
राजस्थान में इस बार बीजेपी और कांग्रेस ने युवा चेहरों को मौका दिया है। राजस्थान की राजसमंद सीट की मौजूदा विधायक दीप्ति माहेश्वरी भी उनमे शामिल हैं।
राजस्थान की राजसमंद सीट की मौजूदा विधायक दीप्ति माहेश्वरी अपनी मां किरण माहेश्वरी की जगह उपचुनाव में विधायक बनी थीं।
दीप्ति माहेश्वरी को एक बार फिर बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
दीप्ति माहेश्वरी करोड़ो रुपये की मालकिन हैं।
दीप्ति माहेश्वरी के पास करीबन 92 लाख की चल संपत्ति, 1.85 लाख की नगदी है।
दीप्ति के पास 800 ग्राम सोने की ज्वेलरी और बैंक में करीब 31 लाख रुपये हैं।
दीप्ति के पास 10 हजार शेयर के अलावा करीब 3.85 करोड़ रुपए की जमीन है। 82 लाख की देनदारी भी है।
राजसमंद सीट पर सामान्य वोटर्स की संख्या ज्यादा है। इसलिए भी दीप्ति माहेश्वरी को यहां से टिकट मिला है।
राजनेताओं ने धूमधाम से मनाया Karwa Chauth , यहां देखें तस्वीरें
सचिन पायलट-सारा के तलाक की क्या वजह? पिता फारूक अब्दुल्ला ने भी...
क्या तेजस मूवी देख छलकीं सीएम योगी की आंखें, कंगना क्या बोलीं?
कभी मिलते थे 1200 रुपए ,अब 1000 करोड़ की कंपनी चलाती है ये महिला