Hindi

अडानी पर आई OCCRP रिपोर्ट पर बवाल, राहुल का मोदी से सवाल

Hindi

फिर मुश्किलों में उद्योगपति गौतम अडानी

नॉन -प्रॉफिट ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट ने रिपोर्ट जारी अडानी ग्रुप पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि इस रिपोर्ट को अडाणी ग्रुप ने बकवास बताया है।

Image credits: Getty
Hindi

OCCRP की रिपोर्ट में गलत तरीके से शेयर बढ़ाने के आरोप

Adani Group पर आरोप लगा है कि गलत तरीकों से शेयरों की कीमतें बढ़ाई गईं। वहीं अडानी ग्रुप ने इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया है।

 

Image credits: Getty
Hindi

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर प्रहार

अडानी ग्रुप के खिलाफ आई रिपोर्ट को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और पीेएम मोदी पर हमला बोला है। 

Image credits: Getty
Hindi

राहुल गांधी ने की जांच की मांग

अडानी ग्रुप पर लगे आरोपों पर राहुल ने कहा समझ नहीं आ रहा पीएम मोदी जांच क्यों नहीं  करा रहे हैं? आर्थिक मोर्चे पर भारत के लिए ये काफी सवेंदनशील मुद्दा है। जिसकी जांच होनी चाहिए। 

Image credits: Getty
Hindi

क्या है मामला ?

 (OCCRP) ने अडानी ग्रुप पर एक रिपोर्ट पब्लिश की है। रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि अडानी फैमिली के पार्टनर्स के जरिए अडानी ग्रुप के शेयरों में करोड़ों का निवेश किया गया है। 

 

 

Image credits: Getty
Hindi

बीते महीनों अडानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग ने की जारी की थी रिपोर्ट

कुछ महीनों पहले अडानी पर ग्रुप पर बॉम गिरा था। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में बही खातों में धोखाधड़ी, शेयर निवेश में गड़बड़ी का आरोप लगा था। खुलासे के बाद ग्रुप के शेयर धड़ाम हो गए थे। 

Image credits: Getty
Hindi

फिर धड़ाम हुए अडानी ग्रुप के शेयर

अडानी ग्रुप पर दूसरी बार आरोप लगने से निवेशकों में हड़कंप मच गया। अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर 4.43, अडानी पावर का शेयर, 3.82, वही एसीसी के शेयर  3.15 प्रतिशत गिर गए। 

 
Image credits: Getty
Hindi

अडानी ग्रुप ने खारिज किए आरोप

अडानी ग्रुप ने OCCRP के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि रिपोर्ट में हिंडनबर्ग रिपोर्ट की तरह ही बेबुनियाद आरोप लगाए गए हैं। 

Image credits: Getty

'आप हमारे हीरो हैं', Indigo फ्लाइट में ISRO चीफ का भव्य स्वागत

UPPCS J टॉप करने वाली कानपुर की बेटी निशि गुप्ता का Exclusive इंटरव्यू

10 साल मुंबई मे काम न मिला, फिर जॉन अब्राहम बने good luck

VSS Mani के पास न पैसा था न अनुभव, फिर कैसे देसी Google बना Just Dial?