Motivational News

12 मिनट, 7 सवाल, जवाब देकर निशी गुप्ता ने किया UPPSC PCS J टॉप

Image credits: our own

Q- दिव्यांग DM बन कर कैसे पूरा जिला संभालेंगे?

Ans- अथॉरिटी उनको डीएम बनने के लिए एलिजिबल मान रही है इसका प्रावधान है, इसलिए उन्हें डीएम बनने का अधिकार है

Image credits: our own

Q- जंक फूड क्या होता है? बच्चे क्यों खाते हैं जंक फूड?

Ans- हमारी बॉडी को बैलेंस डाइट की जरूरत होती है जिसमें कार्बोहाइड्रेट प्रोटीन विटामिन सब होना चाहिए लेकिन जंक फूड में न्यूट्रिशंस नहीं होते हैं।

Image credits: our own

Q-सीपीसी में कब प्लेंट रिजेक्ट कर दी जाती है ,कोई केस करता है

तो पहली स्टेज क्या होता है?

Ans-कंप्लेंट order 7, rule  11 के तहत रिजेक्ट होती हैं , पहली स्टेज प्रेसेंटेशन ऑफ़ प्लेंट होती है , ये आर्डर 4 में होती है।

Image credits: our own

Q-नेशनल ह्यूमन राइट कमीशन के चेयरमैन  कौन है ?

Ans - होनरेबल जस्टिस अरुण मिश्रा नेशनल ह्यूमन राइट कमीशन के चेयरमैन हैं। 

Image credits: our own

Q-ह्यूमन राइट इंडिया में किस लॉ में दिए हुए हैं ?

Ans- ह्यूमन राइट लॉ हमारे संविधान के फंडामेंटल  राइट में हैं। 

Image credits: our own

निशि के फादर बिजनेसमैन है

निशि के पिता निरंकार गुप्ता की पान और कन्फेक्शनरी बेकरी की 37 साल पुरानी दुकान है।

 

Image credits: our own

निशि हो गई थी इंटरव्यू में फेल

निशी ने राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी जुडिशरी का एग्जाम दिया था लेकिन इंटरव्यू में फेल हो गई थी।

Image credits: our own

निशि ने किया है एलएलएम

 निशी ने  इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से  बीएएलएलबी किया और फिर एलएलएम किया।  

Image credits: our own

निशि अपनी सक्सेस का स्पेशल क्रेडिट दोस्त सुकृति को देती हैं

निशि अपनी कामयाबी का क्रेडिट अपनी फैमिली अपने मेंटर और अपनी दोस्त सुकृति को देना चाहती हैं जिनके घर रहकर उन्होंने पढ़ाई की।

Image credits: our own

निशि कहती है एग्जाम के लिए स्ट्रेटजी बहुत इंपॉर्टेंट होती है

निशि का मानना है स्ट्रेटजी बनाना जरूरी है जिससे पढ़ाई का टाइम और पढ़ाई कैसे करनी है ये तय होता है।

Image credits: our own

10 साल मुंबई मे काम न मिला, फिर जॉन अब्राहम बने good luck

VSS Mani के पास न पैसा था न अनुभव, फिर कैसे देसी Google बना Just Dial?

ये लड़का मिट्टी के कुल्हड़ बनाकर कमा रहा लाखों रुपये

जर्नलिस्ट से कैसे बनीं IPS, ये है प्रीति चंद्रा की सफलता की कहानी