News
पराग देसाई वाघ बकरी ग्रुप के निदेशक थे। एक्सपर्ट टी-टेस्टर देसाई के पास बिजनेस का 30 साल का अनुभव था।
यूएस की लॉन्ग आईलैंड यूनिवर्सिटी से एमबीए करने वाले पराग देसाई कम्पनी की सेल्स, मार्केटिंग और एक्सपोर्ट्स का काम देख रह थे।
पराग देसाई पर बीते 15 अक्टूबर को आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया था। जिसमें उन्हें चोटें आई थी।
पराग देसाई ने कुत्तों को भगाने का प्रयास किया। कुत्तों से बचने के प्रयास में गिर पड़े और ब्रेन हेमरेज हो गया।
पराग देसाई को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। वहां से सर्जरी के लिए रेफर किया गया। 22 अक्टूबर को डेथ हो गई।
पराग देसाई 49 वर्ष के थे। उनकी पत्नी विदिशा और एक बेटी परीषा है।
गुजरात की कम्पनी वाघ बकरी की होल्डिंग कंपनी का नाम गुजरात टी प्रोसेसर्स व पैकर्स लिमिटेड है।
मां की मौत- पापा ने किया सेक्शुअली अब्यूज- आज बेटी है प्रोफेसर
डर और खौफ के साए में ये 7 देश, जाना तो दूर सोचने से भी डरते हैं लोग
कनाडा के साथ 50 सालों में ऐसा नहीं हुआ...भारत के साथ पंगा पड़ा महंगा
ICC CWC 2023 में इस पाक क्रिकेटर के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड