News

पराग देसाई: स्ट्रीट डॉग्स की वजह से चली गई जान...2000 करोड़ की कम्पनी

Image credits: Social Media

कौन थे पराग देसाई?

पराग देसाई वाघ बकरी ग्रुप के निदेशक थे। एक्सपर्ट टी-टेस्टर देसाई के पास बिजनेस का 30 साल का अनुभव था।

Image credits: Getty

पराग देसाई एजूकेशन?

यूएस की लॉन्ग आईलैंड यूनिवर्सिटी से एमबीए करने वाले पराग देसाई कम्पनी की सेल्स, मार्केटिंग और एक्सपोर्ट्स का काम देख रह थे।

Image credits: Getty

15 अक्टूबर को आवारा कुत्तों ने किया था हमला

पराग देसाई पर बीते 15 अक्टूबर को आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया था। जिसमें उन्हें चोटें आई थी।

Image credits: Getty

कुत्तों को भगाने के प्रयास में गिरे, ब्रेन हेमरेज

पराग देसाई ने कुत्तों को भगाने का प्रयास किया। कुत्तों से बचने के प्रयास में गिर पड़े और ब्रेन हेमरेज हो गया। 

Image credits: Getty

इलाज के दौरान हो गया निधन

पराग देसाई को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। वहां से सर्जरी के लिए रेफर किया गया। 22 अक्टूबर को डेथ हो गई।

Image credits: Social Media

पराग देसाई की उम्र?

पराग देसाई 49 वर्ष के थे। उनकी पत्नी विदिशा और एक बेटी परीषा है। 

Image credits: Social Media

गुजरात की है कम्पनी

गुजरात की कम्पनी वाघ बकरी की होल्डिंग कंपनी का नाम गुजरात टी प्रोसेसर्स व पैकर्स लिमिटेड है। 

Image credits: Social Media
Find Next One