मां की मौत- पापा ने किया सेक्शुअली अब्यूज- आज बेटी है प्रोफेसर
Hindi

मां की मौत- पापा ने किया सेक्शुअली अब्यूज- आज बेटी है प्रोफेसर

2 साल की उम्र में रिद्धि की मां की हो गई मौत
Hindi

2 साल की उम्र में रिद्धि की मां की हो गई मौत

गुजरात के राजकोट की रिद्धि राठौर  जब सिर्फ 2 साल की थी तो उनकी मां की डेथ हो गई। कुछ साल के बाद उनके पिता ने दूसरी शादी कर ली।

Image credits: our own
रिद्धि के पिता ने कर ली दूसरी शादी
Hindi

रिद्धि के पिता ने कर ली दूसरी शादी

रिद्धि के पिता ने कुछ साल बाद दूसरी शादी कर ली । उनकी सौतेली मां का रवैया उनके लिए ठीक था।

Image credits: our own
रिद्धि जब सातवीं में थी तो पिता करने लगे सेक्सुअली एब्यूज
Hindi

रिद्धि जब सातवीं में थी तो पिता करने लगे सेक्सुअली एब्यूज

रिद्धि जब सेवंथ क्लास में पहुंची तो उनके पिता ने उन्हें सेक्सुअली एब्यूज करना शुरू कर दिया।

Image credits: our own
Hindi

रोज रात में पिता रिद्धि के रूप में पहुंच जाते थे

हर रोज रिद्धि के पिता रात में उसके कमरे में पहुंचने और कपड़े हटाकर गंदे काम करते थे, जिससे रिद्धि डर जाती थी।

Image credits: our own
Hindi

सौतेली मां ने दिया रिद्धि को इल्जाम

रिद्धि ने जब यह बात अपनी सौतेली मां से बताई तो पिता ने रिद्धि को झूठा ठहरा दिया। 

Image credits: our own
Hindi

रिद्धि डिप्रेशन में चली गई

पिता के झूठ के बाद रिद्धि डिप्रेशन में चली गई। रिद्धि के माता-पिता ने उन्हें घर से निकाल दिया।

Image credits: our own
Hindi

रिद्धि ने काम करके पढ़ाई किया

छोटी सी उम्र में रिद्धि ने काम करके अपनी पढ़ाई जारी रखी और पीएचडी कंप्लीट किया।

Image credits: our own
Hindi

आज रिद्धि असिस्टेंट प्रोफेसर है

मेहनत से पढ़ लिखकर रिद्धि ने खुद को अपने पैर पर खड़ा किया और आज वह एक असिस्टेंट प्रोफेसर है।

 

Image credits: our own

18 साल के इस लड़के का चेहरा है भेड़िये जैसा, डर जाते हैं लोग

9 साल में रेप-15 की उम्र में शादी, फिर तलाक और आज कामयाब बनी माही

किराए का घर, पैदल सफर- आज खुद के घर और गाड़ी की मालिक है Astha Singh

गरीबी में गुज़रा बचपन, आज दुबई से भारत तक है Chef Zulfi की डिमांड