गुजरात के राजकोट की रिद्धि राठौर जब सिर्फ 2 साल की थी तो उनकी मां की डेथ हो गई। कुछ साल के बाद उनके पिता ने दूसरी शादी कर ली।
रिद्धि के पिता ने कुछ साल बाद दूसरी शादी कर ली । उनकी सौतेली मां का रवैया उनके लिए ठीक था।
रिद्धि जब सेवंथ क्लास में पहुंची तो उनके पिता ने उन्हें सेक्सुअली एब्यूज करना शुरू कर दिया।
हर रोज रिद्धि के पिता रात में उसके कमरे में पहुंचने और कपड़े हटाकर गंदे काम करते थे, जिससे रिद्धि डर जाती थी।
रिद्धि ने जब यह बात अपनी सौतेली मां से बताई तो पिता ने रिद्धि को झूठा ठहरा दिया।
पिता के झूठ के बाद रिद्धि डिप्रेशन में चली गई। रिद्धि के माता-पिता ने उन्हें घर से निकाल दिया।
छोटी सी उम्र में रिद्धि ने काम करके अपनी पढ़ाई जारी रखी और पीएचडी कंप्लीट किया।
मेहनत से पढ़ लिखकर रिद्धि ने खुद को अपने पैर पर खड़ा किया और आज वह एक असिस्टेंट प्रोफेसर है।