News
G-20 Summit में शिरकत करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति नई दिल्ली पहुंचे। जिसके बाद सीधे उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की।
लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम आवास में दोनों शीर्ष नेताओं के मध्य द्विपक्षीय वार्ता हुई। इस दौरान जो बाइडेन पीएम मोदी से मिलकर खुश दिखाई दिए।
पीएम मोदी और बाइडेन के मध्य,न्यूक्लियर पवर,डिफेंस,वीजा और वाणिज्य दूतावास सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई।
दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका स्वागत सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने किया। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बेहद खुश नजर आए।
अमेरिकी राष्ट्रपति तीन दिवसीय भारत दौरे पर हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर उनकी ये पहली भारत यात्रा है। इससे पहले 2020 में डोनाल्ड ट्रंप ने भारत का दौरा किया था।
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन पत्नी जिल संग भारत आने वाले थे लेकिन आखिरी वक्त पर जिल कोविड का शिकार हो गईं। जिस वजह से वे अकेले भारत पहुंचे।