News
जी-20 में सम्मेलन में शिरकत करने जापान पीएम फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) अपनी पत्नी के साथ नई दिल्ली पहुंच गए हैं।
जी-20 बैठक में शामिल होने इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी भारत पहुंच चुकी हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री शोभा करांदलाजे ने उनकी आगवानी की।
भारत के निमंत्रण पर जी-20 सम्मेलन में भाग लेने बांगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना नई दिल्ली पहुंच चुकी हैं।
यूनियन ऑफ कोमोरोस के राष्ट्रपति, अफ्रीकन यूनियन के अध्यक्ष अजाली असोमनी, जी20 बैठक का हिस्सा बनने दिल्ली आ चुके हैं।
अर्जनटीना के राष्टपति अल्बर्टो फर्नांडीज भी जी-20 बैठक में शिरकत करने भारत पहुंच चुके हैं।
नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू जी20 शिखर सम्मेलन के लिए कल रात नई दिल्ली पहुंचे।
जी-20 समिट के लिए भारत आए मॉरीशस के पीएम प्रविंद कुमार जगन्नाथ ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की।
अमेरिकी राष्ट्रपति जी-20 समिट का हिस्सा बनने के लिए भारत के लिए रवाना हो गए हैं। उनके साथ उनकी पत्नी जिल भी आने वाले थीं लेकिन वे कोविड पॉजिटिव हैं। अब बाइडेन अकेले आ रहे हैं।