G20 Summit में भाग लेने ये VVIP पहुंचे भारत, 10 तस्वीरों में देखें झलक
Hindi

G20 Summit में भाग लेने ये VVIP पहुंचे भारत, 10 तस्वीरों में देखें झलक

ऋषि सुनक
Hindi

ऋषि सुनक

G-20 Summit में शामिल होने यूके पीएम ऋषि सुनक (Rishi Sunak) भारत पहुंच चुके हैं। 

Image credits: twitter
फुमियो किशिदा
Hindi

फुमियो किशिदा

जी-20 में सम्मेलन में शिरकत करने जापान पीएम फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) अपनी पत्नी के साथ नई दिल्ली पहुंच गए हैं। 

 

 

Image credits: Getty
मेलोनी
Hindi

मेलोनी

जी-20 बैठक में शामिल होने इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी भारत पहुंच चुकी हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री शोभा करांदलाजे ने उनकी आगवानी की। 

 

 

Image credits: twitter
Hindi

शेख हसीना

भारत के निमंत्रण पर जी-20 सम्मेलन में भाग लेने बांगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना नई दिल्ली पहुंच चुकी हैं। 

Image credits: Getty
Hindi

अजाली असोमनी

यूनियन ऑफ कोमोरोस के राष्ट्रपति, अफ्रीकन यूनियन के अध्यक्ष अजाली असोमनी, जी20 बैठक का हिस्सा बनने दिल्ली आ चुके हैं। 

 

 

 

 

 

Image credits: Getty
Hindi

अल्बर्टो फर्नांडीज

अर्जनटीना के राष्टपति अल्बर्टो फर्नांडीज भी जी-20 बैठक में शिरकत करने भारत पहुंच चुके हैं। 

Image credits: twitter
Hindi

बोला अहमद टीनुबू

नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू जी20 शिखर सम्मेलन के लिए कल रात नई दिल्ली पहुंचे।

Image credits: twitter
Hindi

प्रविंद कुमार जगन्नाथ

जी-20 समिट के लिए भारत आए मॉरीशस के पीएम प्रविंद कुमार जगन्नाथ ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की। 

 

 

Image credits: twitter
Hindi

भारत के लिए रवाना हुए जो बाइडेन

अमेरिकी राष्ट्रपति जी-20 समिट का हिस्सा बनने के लिए भारत के लिए रवाना हो गए हैं। उनके साथ उनकी पत्नी जिल भी आने वाले थीं लेकिन वे कोविड पॉजिटिव हैं। अब बाइडेन अकेले आ रहे हैं। 

Image credits: Getty

G20 Summit: भव्य, विराट, विहंगम, इतना बड़ा है भारत मंडपम

G-20 Summit: कौन है भारत के 'शेरपा' अमिताभ कांत?

G-20 Summit: बाइडेन का 'सुरक्षा चक्रव्यूह' तैयार, जानें क्या होगा खास?

IAS बनने में बहुत काम आएंगे ये 10 टिप्‍स