सचिन पायलट-सारा के तलाक की क्या वजह? पिता फारूक अब्दुल्ला ने भी...
Hindi

सचिन पायलट-सारा के तलाक की क्या वजह? पिता फारूक अब्दुल्ला ने भी...

राजस्थान से दिल्ली तक तलाक की चर्चा
Hindi

राजस्थान से दिल्ली तक तलाक की चर्चा

सचिन पायलट और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला की बेटी सारा अब्दुल्ला के तलाक की चर्चा राजस्था से दिल्ली तक है।
 

Image credits: Getty
करवा चौथ से पहले आई ये खबर
Hindi

करवा चौथ से पहले आई ये खबर

सचिन पायलट के समर्थकों को करवा चौथ के ठीक पहले यह खबर मिली। जिससे वह हैरान हैं।

Image credits: Getty
लव मैरिज के समय लिख उठी थी तलाक की पटकथा
Hindi

लव मैरिज के समय लिख उठी थी तलाक की पटकथा

सचिन-सारा के तलाक की पटकथा उनके लव मैरिज के समय ही लिख दी गई थी, क्योंकि सारा का परिवार इस मैरिज से खुश नहीं था। 
 

Image credits: Getty
Hindi

शादी में शामिल नहीं हुए थे पिता और भाई

सचिन-सारा की शादी में पिता फारूक अब्दुल्ला और भाई उमर अब्दुल्ला शामिल नहीं हुए थे। 5 साल तक सारा से बात भी नहीं की।

Image credits: Getty
Hindi

बड़ी जगह करना चाहते थे बेटी की शादी

फारूक अब्दुल्ला अपनी बेटी की शादी किसी बड़ी जगह करना चाहते थे। पर दोनों के लव मैरिज करने से उनके सपनों पर पानी फिर गया।

Image credits: Getty
Hindi

लव स्टोरी के समय जॉब करते थे सचिन

सारा के प्यार में पड़े सचिन उस समय एक मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करते थे। दोनों ने साथ में लंदन से एमबीए किया था।

Image credits: Getty
Hindi

लंदन में जॉब के दौरान हुई मुलाकात

सचिन पायलट और सारा अब्दुल्लाह की मुलाकात लंदन में जॉब करने के दौरान हुई थी। 

Image credits: Getty
Hindi

26 साल की उम्र में सचिन पायलट बने सांसद

सचिन के पिता राजेश पायलट ने इसी बीच उन्हें वापस राजस्थान बुला लिया और अपनी जगह पर  दौसा जिले से चुनाव लड़ा दिया।

Image credits: Getty
Hindi

रिश्तों की कड़वाहट हुई कम पर 2014 में आई तलाक की खबरें

इसी बीच पायलट और अब्दुल्ला परिवार के बीच कड़वाहट कम होने लगी। पर साल 2012-13 के बाद मन मुटाव और 2014 से तलाक तक की खबरें आने लगीं।

Image credits: Getty

क्या तेजस मूवी देख छलकीं सीएम योगी की आंखें, कंगना क्या बोलीं?

कभी मिलते थे 1200 रुपए ,अब 1000 करोड़ की कंपनी चलाती है ये महिला

लोगों का इलाज करते करते डॉक्टर वत्सना कंसाना  बन गयीं मिस जयपुर 

चंद्र ग्रहण पर चांद देखना चाहिए या नहीं, क्या है वैज्ञानिक दृष्टिकोण?