News
सचिन पायलट और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला की बेटी सारा अब्दुल्ला के तलाक की चर्चा राजस्था से दिल्ली तक है।
सचिन पायलट के समर्थकों को करवा चौथ के ठीक पहले यह खबर मिली। जिससे वह हैरान हैं।
सचिन-सारा के तलाक की पटकथा उनके लव मैरिज के समय ही लिख दी गई थी, क्योंकि सारा का परिवार इस मैरिज से खुश नहीं था।
सचिन-सारा की शादी में पिता फारूक अब्दुल्ला और भाई उमर अब्दुल्ला शामिल नहीं हुए थे। 5 साल तक सारा से बात भी नहीं की।
फारूक अब्दुल्ला अपनी बेटी की शादी किसी बड़ी जगह करना चाहते थे। पर दोनों के लव मैरिज करने से उनके सपनों पर पानी फिर गया।
सारा के प्यार में पड़े सचिन उस समय एक मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करते थे। दोनों ने साथ में लंदन से एमबीए किया था।
सचिन पायलट और सारा अब्दुल्लाह की मुलाकात लंदन में जॉब करने के दौरान हुई थी।
सचिन के पिता राजेश पायलट ने इसी बीच उन्हें वापस राजस्थान बुला लिया और अपनी जगह पर दौसा जिले से चुनाव लड़ा दिया।
इसी बीच पायलट और अब्दुल्ला परिवार के बीच कड़वाहट कम होने लगी। पर साल 2012-13 के बाद मन मुटाव और 2014 से तलाक तक की खबरें आने लगीं।