राजस्थान चुनाव से पहले इस हसीना ने थामा AAP का हाथ,डांस से लगाती आग

News

राजस्थान चुनाव से पहले इस हसीना ने थामा AAP का हाथ,डांस से लगाती आग

Image credits: our own
<p>राजस्थान में चुनावी बिगुल बज चुका है। राजनीतिक पार्टियों के साथ हस्तियां भी चुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं। ऐसे में बिग बॉस फेम और फेमस डांसर गौरी नागौरी ने चुनाव में उतर चुकी हैं। </p>

<p> </p>

<p> </p>

अब चुनाव में ताल ठोकेंगी गौरी नागौरी

राजस्थान में चुनावी बिगुल बज चुका है। राजनीतिक पार्टियों के साथ हस्तियां भी चुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं। ऐसे में बिग बॉस फेम और फेमस डांसर गौरी नागौरी ने चुनाव में उतर चुकी हैं। 

 

 

Image credits: our own
<p>डांसर गौरी नागौरी ने राजस्थान चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। </p>

गौरी नागौरी ने थामा AAP का दामन

डांसर गौरी नागौरी ने राजस्थान चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। 

Image credits: our own
<p>गौरी नागोरी आम आदमी पार्टी में शामिल होने पर कहा कि उन्हें लगता है, AAP जनता की सच्ची समर्थक है और वही राजस्थान का भला कर सकती है। </p>

<p> </p>

<p> </p>

आम आदमी पार्टी जनता की सच्ची सेवन-गौरी

गौरी नागोरी आम आदमी पार्टी में शामिल होने पर कहा कि उन्हें लगता है, AAP जनता की सच्ची समर्थक है और वही राजस्थान का भला कर सकती है। 

 

 

Image credits: our own

चुनावी मैदान में ठोंकेगी ताल !

गौरी के AAP ज्वाइन करने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह नागौर क्षेत्र से उतर सकती हैं लेकिन अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। 

 

 

Image credits: our own

बिग बॉस से मिली पहचान

गोरी नागौरी ने बतौर कंटेस्टेंट बिग बॉस में एंट्री की थी। उनके डांस संग स्टाइल ने लोगों को उनका दीवाना बना दिया था। खुद सलमान खान ने भी गौरी की तारीफ की थी। 

Image credits: our own

राजस्थान के नागौर की रहने वाली हैं गौरी

गौरी नागोरी मूल रूप से नागौर जिले की ही रहने वाली है। जिसका हकीकत नाम तस्लीमा बानो है। 

Image credits: our own

'गोरी नाचे' सॉन्ग ने दिलाई पहचान

 गौरी नाचे नागोरी नाचे गाने ने तस्लीमा बानो को अलग पहचान दिलाई। उनका ये गाना काफी फेमस हुआ। जिसके बाद उनका नाम गौरी नागोरी ही पड़ गया।

 

,

Image credits: our own

बोल्ड डांस के लिए फेमस

गौरी नागोरी के डांस मूव्स की दुनिया दीवानी हैं। वह अपने बोल्ड डांस से फैंस का दिल जीत लेती हैं। 

 

 

Image credits: our own

क्या भारत के साथ रिश्ते सुधारना चाहता है कनाडा? ऐसे मिल रहे सिग्नल 

इजराइल से भारत लौटी आंचल ने बताएं आंखों देखी जंग के हालात

कौन हैं कर्नल केसरी सिंह? जिन्होंने सीएम गहलोत के भी नहीं उठाए फोन

Surya Grahan-आज लगेगा साल का आखरी सूर्य ग्रहण, गलती से न करें ये काम