राजस्थान चुनाव से पहले इस हसीना ने थामा AAP का हाथ,डांस से लगाती आग
news Oct 16 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:our own
Hindi
अब चुनाव में ताल ठोकेंगी गौरी नागौरी
राजस्थान में चुनावी बिगुल बज चुका है। राजनीतिक पार्टियों के साथ हस्तियां भी चुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं। ऐसे में बिग बॉस फेम और फेमस डांसर गौरी नागौरी ने चुनाव में उतर चुकी हैं।
Image credits: our own
Hindi
गौरी नागौरी ने थामा AAP का दामन
डांसर गौरी नागौरी ने राजस्थान चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है।
Image credits: our own
Hindi
आम आदमी पार्टी जनता की सच्ची सेवन-गौरी
गौरी नागोरी आम आदमी पार्टी में शामिल होने पर कहा कि उन्हें लगता है, AAP जनता की सच्ची समर्थक है और वही राजस्थान का भला कर सकती है।
Image credits: our own
Hindi
चुनावी मैदान में ठोंकेगी ताल !
गौरी के AAP ज्वाइन करने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह नागौर क्षेत्र से उतर सकती हैं लेकिन अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
Image credits: our own
Hindi
बिग बॉस से मिली पहचान
गोरी नागौरी ने बतौर कंटेस्टेंट बिग बॉस में एंट्री की थी। उनके डांस संग स्टाइल ने लोगों को उनका दीवाना बना दिया था। खुद सलमान खान ने भी गौरी की तारीफ की थी।
Image credits: our own
Hindi
राजस्थान के नागौर की रहने वाली हैं गौरी
गौरी नागोरी मूल रूप से नागौर जिले की ही रहने वाली है। जिसका हकीकत नाम तस्लीमा बानो है।
Image credits: our own
Hindi
'गोरी नाचे' सॉन्ग ने दिलाई पहचान
गौरी नाचे नागोरी नाचे गाने ने तस्लीमा बानो को अलग पहचान दिलाई। उनका ये गाना काफी फेमस हुआ। जिसके बाद उनका नाम गौरी नागोरी ही पड़ गया।
,
Image credits: our own
Hindi
बोल्ड डांस के लिए फेमस
गौरी नागोरी के डांस मूव्स की दुनिया दीवानी हैं। वह अपने बोल्ड डांस से फैंस का दिल जीत लेती हैं।