News
राजस्थान में डेस्टिनेशन वेडिंग का क्रेज बढ़ रहा है। इसको देखते हुए एक ऐसी ट्रेन शुरु की गई है। जिसमें आप सफर ही नहीं बल्कि शादी भी कर सकते हैं।
इस अनोखी ट्रेन को 'पैलेस ऑन व्हील्स' कहते हैं। जब भी इसका नाम आता है तो जेहन में एक शाही लुक उभरता है।
यह ट्रेन इतनी लग्जरी है कि लोग इसमें सफर को बेताब रहते हैं। पर इसका किराया इतना महंगा है कि कुछ लोग ही इसका आनन्द उठा पाते हैं।
अब राजस्थान सरकार ने टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए नयी पहल की है। इस ट्रेन में मैरिज के अलावा, प्री वेडिंग फोटो शूट भी कराए जा सकते हैं।
राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी कहती हैं कि पैलेस आन व्हील्स ट्रेन में वेडिंग कराने का बड़ा फैसला आरटीडीसी ने लिया है।
वैसे तो यह ट्रेन साल 2010 में शुरु हुई थी। पर इसमें मौजूद सुविधाएं फाइव स्टार होटल जैसी हैं। इसमें जिम, स्पा और पॉर्लर भी है।
यह ट्रेन दिल्ली, आगरा, जोधपुर, जयपुर, चित्तौड़, उदयपुर, जैसलमेर और भरतपुर का सफर कराती है।
जानकारी के अनुसार, ट्रेन में वेडिंग और फोटो शूट का किराया जल्द जारी होगा।
पूंजीपति नहीं ऐसे परिवार में MP CM मोहन यादव के बेटे की शादी
नरम समझ रहे थे पुलिस वाले...फिर किया कुछ ऐसा कि जम गई धाक
छोटे Idea से बिग सक्सेस:30 की उम्र में बनीं 100 Cr की कम्पनी की मालकिन
अबू धाबी के हिंदू मंदिर का PM मोदी ने किया उद्घाटन, जानें खासियत