इन गांव के हर बच्चे के नाम में है 'राम', जानें ये दिलचस्प कहानी
Image credits: our own
जोरों पर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर हैं। हर कोई कोई 22 जनवरी का इंतजार कर रहा है। जब पूरे देश रामभक्ति में डूबा होगा। अयोध्या नगरी के हर घर में रौनक है।
Image credits: Social Media
श्रीराम से इस गांव का संबंध
श्रीराम सबके अराध्य है लेकिन आज हम ऐसे एक गांव के बारे में बताएंगे जहां के लिए दिलों के साथ उनके और वहां के कण-कण में राम बसते हैं।
Image credits: our own
पश्चिम बंगाल में स्थित गांव
ये अनोखा गांव पश्चिम बंगाल में है। जिसका नाम रामपाड़ा है। यहां के लोग श्री राम को कुल देवता मानते हैं। यहां लगभग 250 सालों से श्रीराम की पूजा हो रही है।
Image credits: social media
हर बच्चे के नाम में राम
यहां के लोगों को श्री राम से लगाव है। जब रामपाड़ा में कोई नवजात जन्म लेता है उसका नाम राम रखा जाता है। खास बात ये है की उस नाम को भी दोहराया नहीं जाता है।
Image credits: social media
राम मंदिर बनने से खुश रामपाड़ा के लोग
अयोध्या में राम मंदिर का भव्य और आलीशान मंदिर बनने से रामपाड़ा के लोग उत्साहित है। उनका कहना है। 500 वर्षों बाद समस्त भारतवाषियों का सपना सकार हो रहा है।
Image credits: social media
250 से सालों से चली आ रही परंपरा
रामपाड़ा में श्रीराम की भक्ति नई है। ये 250 से चली आ रही है। जिसे आज भी लोग मानते हैं और बच्चे के नाम की शुरुआत राम से करते हैं।
Image credits: pinterest
रामपाड़ा गांव की दिलचस्प कहानी
रिपोर्ट्स की मानें एक बार गांव के मुखिया के पूर्वज ने श्रीराम को सपने में अपना देवता मान लिया था। जिसके बाद गांव में मंदिर का निर्माण हुआ और ये परंपरा चली आ रही है।