बेटे का इंतज़ार करती रही मां- मौत के बाद सहारा श्री ने किये अंतिम दर्शन
news Nov 15 2023
Author: rohan salodkar Image Credits:our own
Hindi
बेटे से मिलने की इच्छा में मौत
सुब्रत रॉय तिहाड़ जेल में बंद थे। दो साल से मां उनका इंतज़ार कर रही थी। लेकिन सुब्रत को बेल नहीं मिली।
Image credits: our own
Hindi
सुब्रत राय सहारा 4 मार्च 2014 से जेल में निरुद्ध थे
मां की मौत के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रत राय की चार सप्ताह की पैरोल मंजूर कर दी। जिसके बाद परिवारीजन के लोग उन्हें लेने लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे थे।
Image credits: our own
Hindi
इस कारण गए थे सुब्रत रॉय जेल
सहारा समूह पर निवेशकों के 24 हजार करोड़ रुपए नहीं लौटाने के आरोप हैं।इस कारण सुब्रत रॉय को 4 मार्च 2014 के दिन तिहाड़ जेल भेज दिया गया था।
Image credits: our own
Hindi
मां की मौत के बाद सुब्रत रॉय की पैराेल बढ़ती रही है
6 मई 2016 को सुब्रत की मां की मौत के बाद अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पैराेल दी गई थी। इसके बाद से ही सुब्रत रॉय की पैराेल बढ़ती रही।
Image credits: our own
Hindi
सेबी के पास फंसे हैं पैसे
सहारा ने 25781.37 करोड़ रुपये जुटाए थे सहारा ने कहा था कि वह निवेशकों के पैसे वापस करना चाहता है लेकिन यह पैसे सेबी का पास फंसे हैं।
Image credits: our own
Hindi
निवेशकों की रकम को लौटाने के लिए पोर्टल शुरू
सहारा ने कुछ किस्तों में सेबी को बड़ा पैसा दिया, लेकिन पूरी रकम नहीं दे सका। सहारा ग्रुप को राहत तब मिली जब केंद्र सरकार ने निवेशकों की रकम को लौटाने के लिए पोर्टल शुरू किया।
Image credits: our own
Hindi
लखनऊ में होगा अंतिम संस्कार
आज सुब्रत रॉय का अंतिम संस्कार वहीं होगा जहाँ उनकी मां का हुआ था।