News

बेटे का इंतज़ार करती रही मां- मौत के बाद सहारा श्री ने किये अंतिम दर्शन

Image credits: our own

बेटे से मिलने की इच्छा में मौत

सुब्रत रॉय तिहाड़ जेल में बंद थे।  दो साल से मां उनका इंतज़ार कर रही थी। लेकिन सुब्रत को बेल नहीं मिली। 

Image credits: our own

सुब्रत राय सहारा 4 मार्च 2014 से जेल में निरुद्ध थे

मां की मौत के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रत राय की चार सप्ताह की पैरोल मंजूर कर दी। जिसके बाद परिवारीजन के लोग उन्हें लेने लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे थे। 

Image credits: our own

इस कारण गए थे सुब्रत रॉय जेल

सहारा समूह पर निवेशकों के 24 हजार करोड़ रुपए नहीं लौटाने के आरोप हैं।इस कारण सुब्रत रॉय को  4 मार्च 2014 के दिन तिहाड़ जेल भेज दिया गया था। 

Image credits: our own

मां की मौत के बाद सुब्रत रॉय की पैराेल बढ़ती रही है

6 मई 2016 को सुब्रत की  मां की मौत के बाद अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पैराेल दी गई थी। इसके बाद से ही सुब्रत रॉय की पैराेल बढ़ती रही। 

Image credits: our own

सेबी के पास फंसे हैं पैसे

सहारा  ने 25781.37 करोड़ रुपये जुटाए थे सहारा ने कहा था  कि वह निवेशकों के पैसे वापस करना चाहता है लेकिन यह पैसे सेबी का पास फंसे हैं। 

Image credits: our own

निवेशकों की रकम को लौटाने के लिए पोर्टल शुरू

सहारा ने कुछ किस्तों में सेबी को बड़ा पैसा दिया, लेकिन पूरी रकम नहीं दे सका।  सहारा ग्रुप को राहत तब मिली जब केंद्र सरकार ने निवेशकों की रकम को लौटाने के लिए पोर्टल शुरू किया। 

Image credits: our own

लखनऊ में होगा अंतिम संस्कार

आज सुब्रत रॉय का अंतिम संस्कार वहीं होगा जहाँ उनकी मां का हुआ था। 

Image credits: our own

ऐसी हस्ती थे सुब्रत रॉय, पोती अन्नप्राशन में CM से बॉलीवुड सितारों तक

खेलों में था सुब्रत रॉय का दबदबा,13 साल रहे टीम इंडिया का 'सहारा'

पहली नजर में दिल बैठे थे सुब्रत रॉय, 7 साल अफेयर और फिर...

राजा से कम नहीं थे सुब्रत रॉय,बेटों की शादी में खर्च किए 550 करोड़