सुधा मूर्ति के 5 मोटिवेशनल कमेंट, इस मूवी को लेकर कही ये बड़ी बात
news Sep 20 2023
Author: Rajkumar Upadhyaya Image Credits:Getty
Hindi
मूवी 'द वैक्सीन वॉर' की तारीफ करते हुए कही बड़ी बात
इंफोसिस फाउंडेशन की चेयरपर्सन सुधा मूर्ति ने निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की आने वाली मूवी 'द वैक्सीन वॉर' की तारीफ करते हुए कुछ बड़ी बातें कही हैं।
Image credits: x
Hindi
ऑथर-एजुकेटर भी हैं सुधा मूर्ति
सुधा मूर्ति ऑथर-एजुकेटर भी हैं। मूवी की स्क्रीनिंग के बाद वर्किंग वुमेन के रूप में अपनी लाइफ के बीते पलों को भी याद किया।
Image credits: Getty
Hindi
असली दौलत आपके भरोसे में
सुधा मूर्ति ने कहा कि अगर आप में आत्मविश्वास है, तो वही असली सुंदरता और असली पैसा है। असली दौलत आपके भरोसे में है।
Image credits: Getty
Hindi
हमारे पास जबरदस्त क्षमता
सुधा मूर्ति ने कहा कि हमारे पास जबरदस्त कैपिसिटी है, जो बाहर नहीं आ सकी, क्योंकि हम ज्यादातर हमेशा परेशान रहते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
सुदंरता आपके साहस में
सुधा मूर्ति ने कहा कि सुंदरता सिर्फ ड्रेस, रुपये या मेकअप में नहीं है। असली सुंदरता आपके साहस में है।
Image credits: Getty
Hindi
हर सक्सेसफुल वुमेन के पीछे एक समझदार पुरुष
सुधा मूर्ति ने कहा कि वुमेन को करियर में परिवार के सपोर्ट की जरुरत होती है। हर महिला की सफलता के पीछे एक समझदार मर्द होता है।
Image credits: Getty
Hindi
भारतीय होने पर करें गर्व
सुधा मूर्ति ने कहा कि नैतिक और मेहनत के साथ अपनी क्षमताओं को उजागर करें। साथ ही कहा कि आप गर्व करें कि आप भारतीय हैं।
Image credits: Getty
Hindi
सुधा मूर्ति बोली-मैं बेहतर क्यों कर सकी?
सुधा मूर्ति ने अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा कि वर्क और फैमिली के बीच बैलेंस बनाना बहुत मुश्किल है मेरे पैरेंट्स नीचे और मैं ऊपर रहती थी। तभी बेहतर कर सकी। सबके पास ऐसा नहीं था।