News
इंफोसिस फाउंडेशन की चेयरपर्सन सुधा मूर्ति ने निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की आने वाली मूवी 'द वैक्सीन वॉर' की तारीफ करते हुए कुछ बड़ी बातें कही हैं।
सुधा मूर्ति ऑथर-एजुकेटर भी हैं। मूवी की स्क्रीनिंग के बाद वर्किंग वुमेन के रूप में अपनी लाइफ के बीते पलों को भी याद किया।
सुधा मूर्ति ने कहा कि अगर आप में आत्मविश्वास है, तो वही असली सुंदरता और असली पैसा है। असली दौलत आपके भरोसे में है।
सुधा मूर्ति ने कहा कि हमारे पास जबरदस्त कैपिसिटी है, जो बाहर नहीं आ सकी, क्योंकि हम ज्यादातर हमेशा परेशान रहते हैं।
सुधा मूर्ति ने कहा कि सुंदरता सिर्फ ड्रेस, रुपये या मेकअप में नहीं है। असली सुंदरता आपके साहस में है।
सुधा मूर्ति ने कहा कि वुमेन को करियर में परिवार के सपोर्ट की जरुरत होती है। हर महिला की सफलता के पीछे एक समझदार मर्द होता है।
सुधा मूर्ति ने कहा कि नैतिक और मेहनत के साथ अपनी क्षमताओं को उजागर करें। साथ ही कहा कि आप गर्व करें कि आप भारतीय हैं।
सुधा मूर्ति ने अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा कि वर्क और फैमिली के बीच बैलेंस बनाना बहुत मुश्किल है मेरे पैरेंट्स नीचे और मैं ऊपर रहती थी। तभी बेहतर कर सकी। सबके पास ऐसा नहीं था।