तेलंगाना चुनाव में कौन है ये सबसे अमीर उम्मीदवार, जिसकी संपत्ति 600 Cr

News

तेलंगाना चुनाव में कौन है ये सबसे अमीर उम्मीदवार, जिसकी संपत्ति 600 Cr

Image credits: x
<p>चेन्नूर से कांग्रेस उम्मीदवार जी विवेकानंद (Chennur Congress candidate G Vivekananda) सबसे अमीर प्रत्याशी हैं।</p>

तेलंगाना विधानसभा चुनाव में सबसे अमीर कैंडिडेट

चेन्नूर से कांग्रेस उम्मीदवार जी विवेकानंद (Chennur Congress candidate G Vivekananda) सबसे अमीर प्रत्याशी हैं।

Image credits: x
<p>चुनावी हलफनामे में उन्होंने 600 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति की घोषणा की है।</p>

घोषित की है 600 करोड़ रुपये की संपत्ति

चुनावी हलफनामे में उन्होंने 600 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति की घोषणा की है।

Image credits: x
<p>इन संपत्तियों में से ज्यादातर शेयर हैं, जो उनकी अपनी विसाका इंडस्ट्रीज और अन्य कम्पनियों के हैं।<br />
 </p>

विवेकानंद और उनकी पत्नी के पास 377 करोड़ की चल संपत्ति

इन संपत्तियों में से ज्यादातर शेयर हैं, जो उनकी अपनी विसाका इंडस्ट्रीज और अन्य कम्पनियों के हैं।
 

Image credits: x

कितनी है परिवार की अचल संपत्ति?

जी विवेकानंद के परिवार की अचल संपत्ति 225 करोड़ रुपये से अधिक है।

Image credits: Social Media

41.5 करोड़ रुपये का कर्ज भी

चुनावी हलफनामे के मुताबिक, विवेकानंद और उनकी पत्नी पर 41.5 करोड़ रुपये का कर्ज भी है।

Image credits: Social Media

2019 में बढ़ी आय

जी विवेकानंद की सालाना इनकम वित्तीय वर्ष 2019 में बढ़ी, जो 4.66 करोड़ से 6.26 करोड़ रुपये हो गई थी।

Image credits: Social Media

पत्नी की भी आय में हुई बढोत्तरी

जी विवेकानंद की पत्नी की सालाना आय में भी इस दरम्यान बढ़ोत्तरी हुई, जो 6.09 करोड़ रुपये से बढ़कर 9.61 करोड़ हुई थी। 
 

Image credits: Social Media

पिता से विवाद,पत्नी से तलाक,कौन है 14000 करोड़ का मालिक ये बिजनेसमैन ?

10 साल,350 कहानियां,PM की तारीफ़- पढ़ें दास्तानगो हिमांशु बाजपाई का सफ़र

ये है भारत का सबसे महंगा होटल, एक दिन के किराए में आ जाएगी लग्जरी कार 

कैसे सज रहें अयोध्या के 51 घाट? जलेंगे 24 लाख दीप, 25 हजार वालंटियर्स