News
चेन्नूर से कांग्रेस उम्मीदवार जी विवेकानंद (Chennur Congress candidate G Vivekananda) सबसे अमीर प्रत्याशी हैं।
चुनावी हलफनामे में उन्होंने 600 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति की घोषणा की है।
इन संपत्तियों में से ज्यादातर शेयर हैं, जो उनकी अपनी विसाका इंडस्ट्रीज और अन्य कम्पनियों के हैं।
जी विवेकानंद के परिवार की अचल संपत्ति 225 करोड़ रुपये से अधिक है।
चुनावी हलफनामे के मुताबिक, विवेकानंद और उनकी पत्नी पर 41.5 करोड़ रुपये का कर्ज भी है।
जी विवेकानंद की सालाना इनकम वित्तीय वर्ष 2019 में बढ़ी, जो 4.66 करोड़ से 6.26 करोड़ रुपये हो गई थी।
जी विवेकानंद की पत्नी की सालाना आय में भी इस दरम्यान बढ़ोत्तरी हुई, जो 6.09 करोड़ रुपये से बढ़कर 9.61 करोड़ हुई थी।