कुत्ता चोरी से सिगरेट पीने तक,जानें कब-कब विवादों में रही महुआ मोइत्रा
news Oct 20 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Getty
Hindi
विवादों में TMC सांसद महुआ मोइत्रा
महुआ मोइत्रा बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। संसद में उनका बोलना सुर्खियां बन जाता है आज हम आपको महुआ से जुड़े ऐसे विवाद बताने जा रहे हैं जिन्होंने सियासत में भूचाल ला दिया।
Image credits: Getty
Hindi
कैश फॉर क्वेरी विवाद
TMC सांसद कैश फॉर क्वेरी विवाद में फंसी हैं। बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी ने उनपर पैसे लेकर पीएम मोदी के खिलाफ बयान देने का आरोप लगाया है। मामला लोकसभा कमेटी तक पहुंचा गया है।
Image credits: Getty
Hindi
महुआ पर कुत्ता चोरी का आरोप
दूसरी ओर महुआ पर वकील जय अनंद देहाद्राई ने उनके पालतू कुत्ते को किडनेप करने और अपने पास रखने का आरोप लगाया है। अनंत ने बाकयदा मामले में दिल्ली पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखी है।
Image credits: Getty
Hindi
शराब पीते फोटो वायरल
बीते दिनों महुआ मोइत्रा की शराब पीते फोटो वायरल हुई । जिस पर बवाल मच गया था।
Image credits: our own
Hindi
'केंद्र सरकार ने पूर्वोत्तर राज्य को कचरे का मैदान समझा है'
दिल्ली के स्टेडियम में कुत्ता टहलाने पर IAS संजीव खिरवा को अरूणांचल प्रदेश ट्रांसफर कर दिया गया था। जिस पर महुआ ने कहा था कि ये राज्य केंद्र के लिए कचरा फेंकने का मैदान है।
Image credits: Getty
Hindi
'जैन लड़का घर से छिपकर कबाब खाता है'
गुजरात के नगरपालिका क्षेत्रों पर मीट बैन होने पर महुआ ने कहा,बीजपी वोटों से खुश नहीं है,आप ऐसे भारत से डरते हैं जहां जैन लड़का घर से छिपकर काठी कबाब खाता है।
Image credits: Getty
Hindi
मीडिया को कहा दो पैसे वाला
2020 में महुआ ने TMC की बैठक में मीडिया के पहुंचने पर कहा था कि किसने यहां दो पैसी की वाली प्रेस को बुलाया है। इस बयान पर कोलकाता प्रेस क्ल्ब ने आपत्ति जताई थी।