News
महुआ मोइत्रा बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। संसद में उनका बोलना सुर्खियां बन जाता है आज हम आपको महुआ से जुड़े ऐसे विवाद बताने जा रहे हैं जिन्होंने सियासत में भूचाल ला दिया।
TMC सांसद कैश फॉर क्वेरी विवाद में फंसी हैं। बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी ने उनपर पैसे लेकर पीएम मोदी के खिलाफ बयान देने का आरोप लगाया है। मामला लोकसभा कमेटी तक पहुंचा गया है।
दूसरी ओर महुआ पर वकील जय अनंद देहाद्राई ने उनके पालतू कुत्ते को किडनेप करने और अपने पास रखने का आरोप लगाया है। अनंत ने बाकयदा मामले में दिल्ली पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखी है।
बीते दिनों महुआ मोइत्रा की शराब पीते फोटो वायरल हुई । जिस पर बवाल मच गया था।
दिल्ली के स्टेडियम में कुत्ता टहलाने पर IAS संजीव खिरवा को अरूणांचल प्रदेश ट्रांसफर कर दिया गया था। जिस पर महुआ ने कहा था कि ये राज्य केंद्र के लिए कचरा फेंकने का मैदान है।
गुजरात के नगरपालिका क्षेत्रों पर मीट बैन होने पर महुआ ने कहा,बीजपी वोटों से खुश नहीं है,आप ऐसे भारत से डरते हैं जहां जैन लड़का घर से छिपकर काठी कबाब खाता है।
2020 में महुआ ने TMC की बैठक में मीडिया के पहुंचने पर कहा था कि किसने यहां दो पैसी की वाली प्रेस को बुलाया है। इस बयान पर कोलकाता प्रेस क्ल्ब ने आपत्ति जताई थी।