कुत्ता चोरी से सिगरेट पीने तक,जानें कब-कब विवादों में रही महुआ मोइत्रा
Hindi

कुत्ता चोरी से सिगरेट पीने तक,जानें कब-कब विवादों में रही महुआ मोइत्रा

विवादों में TMC सांसद महुआ मोइत्रा
Hindi

विवादों में TMC सांसद महुआ मोइत्रा

महुआ मोइत्रा बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। संसद में उनका बोलना सुर्खियां बन जाता है आज हम आपको महुआ से जुड़े ऐसे विवाद बताने जा रहे हैं जिन्होंने सियासत में भूचाल ला दिया। 

Image credits: Getty
कैश फॉर क्वेरी विवाद
Hindi

कैश फॉर क्वेरी विवाद

TMC सांसद कैश फॉर क्वेरी विवाद में फंसी हैं। बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी ने उनपर पैसे लेकर पीएम मोदी के खिलाफ बयान देने का आरोप लगाया है। मामला लोकसभा कमेटी तक पहुंचा गया है। 

Image credits: Getty
महुआ पर कुत्ता चोरी का आरोप
Hindi

महुआ पर कुत्ता चोरी का आरोप

दूसरी ओर महुआ पर वकील जय अनंद देहाद्राई ने उनके पालतू कुत्ते को किडनेप करने और अपने पास रखने का आरोप लगाया है। अनंत ने बाकयदा मामले में दिल्ली पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखी है। 

Image credits: Getty
Hindi

शराब पीते फोटो वायरल

बीते दिनों महुआ मोइत्रा की शराब पीते फोटो वायरल हुई । जिस पर बवाल मच गया था। 

Image credits: our own
Hindi

'केंद्र सरकार ने पूर्वोत्तर राज्य को कचरे का मैदान समझा है'

दिल्ली के स्टेडियम में  कुत्ता टहलाने पर IAS संजीव खिरवा को अरूणांचल प्रदेश ट्रांसफर कर दिया गया था। जिस पर महुआ ने कहा था कि ये राज्य केंद्र के लिए कचरा फेंकने का मैदान है। 

 


 

Image credits: Getty
Hindi

'जैन लड़का घर से छिपकर कबाब खाता है'

गुजरात के नगरपालिका क्षेत्रों पर मीट बैन होने पर महुआ ने कहा,बीजपी वोटों से खुश नहीं है,आप ऐसे भारत से डरते हैं जहां जैन लड़का घर से छिपकर काठी कबाब खाता है। 

Image credits: Getty
Hindi

मीडिया को कहा दो पैसे वाला

2020 में महुआ ने TMC की बैठक में मीडिया के पहुंचने पर कहा था कि किसने यहां दो पैसी की वाली प्रेस को बुलाया है। इस बयान पर कोलकाता प्रेस क्ल्ब ने आपत्ति जताई थी। 


 

Image credits: Getty

दुनिया भर में बंद हो रही इस शख्स की दुकान...रिपोर्ट से मचा था बवाल

हमास की 'लेफ्ट हैंड' जमीला ढेर, बिना इजाजत नहीं हिलता था पत्ता

फिर मंदी के साए में दुनिया, Nokia ने 14 हजार कर्मचारियों को हटाया

Israel Hamas War से सबक लेते हुए भारत ने कड़े किए ये नियम