News

हमास की 'लेफ्ट हैंड' जमीला ढेर, बिना इजाजत नहीं हिलता था पत्ता

Image credits: Getty

13 दिन में 5 हजार से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान

हमास-इजरायल जंग को 13 दिन बीत चुके हैं। अभी तक पांच हजार से ज्यादा निर्दोष लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इजरायल ने गाजा को खत्म करने की कसम खाई है। 

Image credits: Getty

इजरायल ने हमास की महिला आतंकी को किया ढेर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इजरायल के हमले में हमास के सह संस्थापक अब्देल अजीज की पत्नी जमीला मारी गई। जमीला हमास राजनीतिक ब्यूरो की सदस्य थी। 
 

Image credits: Getty

राजनीतिक फैसले करती थी जमीला

बताया जा रहा है, राजनीतिक फैसलों में जमीला की बड़ी भागीदारी रहती थी। हर फैसला उससे पूछकर लिया जाता था। जमीला की मौत हमास के लिए झटका माना जा रहा है।

Image credits: Getty

पहले भी हमास को लग चुके हैं झटके

इजरायल के हमास को खत्म करने की आवाज से आतंकियों का रूख थोड़ा नरम पड़ा है लेकिन Israeli Defence Force लगातार हमास के आतंकियों को चुन-चुनकर मार रही है। 

Image credits: Getty

हमास के सेना कमांडर नोफल को उतारा मौत के घाट

इजरायली सेना ने कुछ दिन पहले हमास के सेना कमांडर अयमान नोफल को ढेर कर दया था। वहीं हमाई के हवाई प्रमुख अबू मुराद की भी हमले में मौत हो गई थी। 


 

Image credits: Getty

13 दिनों में 5000 मौतें

दिन पर दिन युद्ध भयावह रूप लेता जा रहा है। अभी तक इस युद्ध में पांच हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं जबकि 12 हजार लोग घायल बताए जा रहे हैं। 

Image credits: Getty

इजरायल-हमास जंग ने तबाह की हजारों जिंदगी

इजरायल-हमास जंग में आम नागरिकों की जिंदगी तबाह कर दी है। किसी के पत्नी तो किसी के बच्चे की मौत हो गई। जान बचाने के लिए लोग इधर-उधर भाग रहे हैं। 

Image credits: Getty

फिर मंदी के साए में दुनिया, Nokia ने 14 हजार कर्मचारियों को हटाया

Israel Hamas War से सबक लेते हुए भारत ने कड़े किए ये नियम

18 साल के इस लड़के का चेहरा है भेड़िये जैसा, डर जाते हैं लोग

क्या है 'गाजा मेट्रो', जिसे सुनकर उड़ जाते हैं इजरायली सैनिकों के होश?