Israel Hamas War से सबक लेते हुए भारत ने कड़े किए ये नियम
Hindi

Israel Hamas War से सबक लेते हुए भारत ने कड़े किए ये नियम

हैंग ग्लाइडर को लेकर नियम सख्त
Hindi

हैंग ग्लाइडर को लेकर नियम सख्त

भारत ने इजराइल और हमास वॉर से सबक लेते हुए हैंग ग्लाइडर को लेकर नियम कड़े कर दिए हैं। 

Image credits: Getty
डीजीसीए से परमिशन के बाद उड़ा सकेंगे हैंग ग्लाइडर
Hindi

डीजीसीए से परमिशन के बाद उड़ा सकेंगे हैंग ग्लाइडर

भारत में हैंग ग्लाइडर उड़ाने के लिए अब डीजीसीए से परमिशन की आवश्यकता होगी। बिना परमिशन इसे बेचा भी नहीं जा सकता।

Image credits: Getty
हैंग ग्लाइडर्स पायलटों को पूरे करने होंगे मानदंड
Hindi

हैंग ग्लाइडर्स पायलटों को पूरे करने होंगे मानदंड

हैंग ग्लाइडर्स पायलटों को लाइसेंसिंग की जरूरतों को भी पूरा करना पड़ सकता है। सभी मानदंड भी पूरे करने होंगे।

Image credits: Getty
Hindi

बिना परमिशन हैंग ग्लाइडर उड़ाया तो मार गिराया जाएगा

भारत में बिना परमिशन हैंग ग्लाइडर उड़ाने के नतीजे गंभीर होंगे। 

Image credits: Getty
Hindi

ग्लाइडर खरीदने के लिए गृह मंत्रालय से मंजूरी

देश में अब ग्लाइडर खरीदने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय से मंजूरी लेनी होगी।

Image credits: Getty
Hindi

क्या होता है हैंग ग्लाइडर?

हैंग ग्लाइडर आमतौर पर हल्की उड़ने वाली मशीनों की तरह काम करते हैं। त्रिकोण के आकार का होता है। 

Image credits: Getty
Hindi

मजेदार और साहसिक शौक

ऐसी उड़ानों से लोगों को पहाड़ी और सुंदर प्राकृतिक स्थानों को आसमान से देखने का सुखद अनुभव मिलता है।

Image credits: Getty

18 साल के इस लड़के का चेहरा है भेड़िये जैसा, डर जाते हैं लोग

क्या है 'गाजा मेट्रो', जिसे सुनकर उड़ जाते हैं इजरायली सैनिकों के होश?

9 साल में रेप-15 की उम्र में शादी, फिर तलाक और आज कामयाब बनी माही

सेम सेक्स मैरिज की किन देशों में मान्यता? इन देशों में मौत की सजा