News
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में कुछदिन शेष रह गए हैं बीजेपी-RSS ने सभी मंदिरों में रामचरितमानस और भजन कीर्तन के लिए आह्वान किया गया। इसी क्रम में पीएम मोदी नासिक पहुंचे।
नासिक स्थित कालाराम मंदिर में पीएम मोदी ने बाल्टी और पोछा लेकर पहुंचे। उन्होंनेखुद मंदिर की सफाई की इसके साथ ही सफाई संदेश भी दिया।
पीएम मोदी ने मंदिर परिसर की सफाई कर संदेश दिया कि 22 जनवरी तक देश के सभी मंदिरों की सफाई का अभियान चलाया जाए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 22 जनवरी तक सभी देशवासी मिलकर हमारे प्रमुख तीर्थ स्थान की साफ सफाई का अभियान चलाएं और उसे मिलकर साफ करें।
बता दे,कालाराम मंदिर नासिक शहर के पंचवटी क्षेत्र में स्थित है पंचवटी वही स्थान है जहां वनवास के दौरान भगवान राम माता सीता और लक्ष्मण जी ने समय व्यतीत किया था।
कालाराम मंदिर में भगवान राम को समर्पित है जिसके गर्भ ग्रह के अंदर कई पत्थर की मूर्तियां स्थापित की गई है यहां पर भगवान श्री राम के साथ-साथ माता सीता और लक्ष्मण जी की मूर्ति भी है।
सरदार रंगारू ओडेकर नाम के शख्स के सपने में श्री राम आए थे उसने काले रंग की मूर्ति को गोदावरी नदी में तैरते देखा जब वे सुबह नदी किनारे पहुंचे तो वहां पर श्री राम की मूर्ति मौजूद थी
मंदिर का निर्माण 1782 में करवाया गया था इससे पहले यहां पर लकड़ी से बना मंदिर था इस मंदिर के निर्माण में 12 साल लगे थे।