News

हाथ में बाल्टी,लगाया पोछा,PM मोदी ने की कालाराम मंदिर परिसर की सफाई

Image credits: Our own

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की धूम

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में कुछदिन शेष रह गए हैं बीजेपी-RSS ने सभी मंदिरों में रामचरितमानस और भजन कीर्तन के लिए आह्वान किया गया। इसी क्रम में पीएम मोदी नासिक पहुंचे।

Image credits: Our own

कालाराम मंदिर में पीएम मोदी ने की साफ सफाई

नासिक स्थित कालाराम मंदिर में पीएम मोदी ने बाल्टी और पोछा लेकर पहुंचे। उन्होंनेखुद मंदिर की सफाई की इसके साथ ही सफाई संदेश भी दिया।

Image credits: x

प्राण प्रतिष्ठा तक मंदिरों की सफाई का संदेश

पीएम मोदी ने मंदिर परिसर की सफाई कर संदेश दिया कि 22 जनवरी तक देश के सभी मंदिरों की सफाई का अभियान चलाया जाए
 

Image credits: Our own

प्रमुखता से हो तीर्थ स्थानों की सफाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 22 जनवरी तक सभी देशवासी मिलकर हमारे प्रमुख तीर्थ स्थान की साफ सफाई का अभियान चलाएं और उसे मिलकर साफ करें।

Image credits: Our own

रामायण में पंचवटी क्षेत्र का महत्व

बता दे,कालाराम मंदिर नासिक शहर के पंचवटी क्षेत्र में स्थित है पंचवटी वही स्थान है जहां वनवास के दौरान भगवान राम माता सीता और लक्ष्मण जी ने समय व्यतीत किया था।

Image credits: Our own

भगवान राम को समर्पित कालाराम मंदिर

कालाराम मंदिर में भगवान राम को समर्पित है जिसके गर्भ ग्रह के अंदर कई पत्थर की मूर्तियां स्थापित की गई है यहां पर भगवान श्री राम के साथ-साथ माता सीता और लक्ष्मण जी की मूर्ति भी है।

Image credits: Our own

दिलचस्प है कालाराम मंदिर की कहानी

सरदार रंगारू ओडेकर नाम के शख्स के सपने में श्री राम आए थे उसने काले रंग की मूर्ति को गोदावरी नदी में तैरते देखा जब वे सुबह नदी किनारे पहुंचे तो वहां पर श्री राम की मूर्ति मौजूद थी

Image credits: Our own

1782 में करवाया गया निर्माण

मंदिर का निर्माण 1782 में करवाया गया था इससे पहले यहां पर लकड़ी से बना मंदिर था इस मंदिर के निर्माण में 12 साल लगे थे।
 

Image credits: Our own

भारत में ऐसे प्रधानमंत्री भी...जब घर चलाने करना पड़ा पार्ट-टाइम जॉब

Atal Setu Bridge: क्यों खास है अटल सेतु? 10 प्वाइंट्स में जानें सबकुछ

ये है समुद्र पर बना भारत का सबसे लंबा ब्रिज, देखें कहां

पीएम मोदी ने क्यों शुरु किया 11 दिन का विशेष अनुष्ठान?