उत्तरकाशी टनल के 17 दिन, विज्ञान के साथ भगवान का चमत्कार
news Nov 28 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Our own
Hindi
उत्तराखंड टनल हादसे में बड़ी सफलता
उत्तराखंड टनल हादसे में आज का दिन महत्वपूर्ण 17 दिन से टनल के अंदर फंसे मजदूर बाहर आ सकते हैं। पाइपलाइन मजदूरों तक पहुंच चुकी है।
Image credits: Our own
Hindi
विज्ञान के साथ भगवान की चर्चा
एक तरफ टनल में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए बड़ी मशीने लाई गईं तो दूसरी तरफ स्थानीय लोगों ने विज्ञान के साथ भगवान का सहारा लिया।
Image credits: Getty
Hindi
17 दिन से जारी है बौख नाग देव की पूजा
जिस टनल में 41 मजदूर फंसे हैं, वहां पर बौख नाग देव का मंदिर है। स्थानीय लोग 17 दिनों से लगातार भगवान की पूजा कर मजूदरों के बाहर आने की कामना कर रहे हैं।
Image credits: Getty
Hindi
पहाड़ों के देवता मानें जाते हैं बाबा बौखनाग
स्थानीय लोग बाबा बौखनाग को पहाड़ों के देवता मानते हैं। लोगों का कहना है टनल निर्माण के लिए मंदिर को क्षति पहुंचाई गई जिससे हादसा हुआ। वहीं पहाड़ों पर शिव की आकृति दिखाई दी।
Image credits: Getty
Hindi
सीएम से लेकर विदेशी एक्सपर्ट ने की पूजा
बाबा बौखनाग के समक्ष मजदूरों की सलामती के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी से लेकर इंटरनेशनल टनल एक्सपर्ट अर्नाल्ड डिक्स ने भी पूजा-अर्चना की।
Image credits: Getty
Hindi
कुछ पलों का इंतजार जल्द बाहर आएंगे मजदूर
रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है। मजदूरों को निकालने का काम जल्द शुरू हो सकता है। बताया जा रहा है, आज शाम तक 17 दिनों से दुनिया से कटे मजदूरों को निकाल लिया जाएगा।