News
विजय हजारे ने क्रिकेट में भारतीय टीम को नई पहचान दिलाई थी। उनके शानदार प्रदर्शन के चलते टीम ने कई मुकाम हासिल किए थे।
विजय हजारे आजाद भारत के पहले कप्तान थे। उन्होंने 14 टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी की थी।
भारत को क्रिकेट की पहली जीत भी विजय हजारे की कप्तानी में ही मिली थी। विजय हजारे ने बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी हाथ आजमाए थे।
घरेलू क्रिकेट में विजय हजारे के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। रणजी क्रिकेट में विजय हजारे ने ही सबसे पहले तिहरा शतक बनाया था।
तीन टेस्ट मैचों में लगातार शतक लगाने वाले विजय हजारे पहले भारतीय बल्लेबाज थे।घरेलू क्रिकेट में 50 शतक बनाने वालों की लिस्ट में सबसे ऊपर विजय हजारे का ही नाम है।
इस महान क्रिकेटर के रिकॉर्ड्स को देखते हुए वर्ष 202-2003 में विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत की गई।