News

कौन थे विश्व के सबसे उम्रदराज युवराज जिनकी मौत से शोक में भारत, जानें

Image credits: Getty

83 वर्ष की उम्र में शेख नवाफ बने थे युवराज

कुवैत में अमीर यानी शासक शेख नवाफ अल अहमद अल-सबा दुनिया के सबसे उम्रदराज युवराज माने जाते थे। वह 83 वर्ष के थे जब वे युवराज बनाए गए थे।   
 

Image credits: Getty

वर्ष 2006 युवराज घोषित किए गए थे शेख नवाफ

शेख नवाफ को वर्ष 2006 में उनके भाई शेख सबा अल-अहमद अल-सबह ने अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था।
 

Image credits: Getty

वर्ष 2020 में शेख नवाफ बने थे कुवैत के शासक

वर्ष 2020 में शेख सबा अल-अहमद अल-सबह की मृत्यु के बाद शेख नवाफ अल अहमद अल-सबा कुवैत के अमीर बने थे।
 

Image credits: Getty

86 वर्ष की उम्र में हुआ शेख नवाफ का निधन

कुवैत के अमीर शेख नवाफ तीन साल से शासन कर रहे थे। लंबी बीमारी के बाद 86 साल की उम्र में उनका निधन हो गया।
 

Image credits: Getty

25 साल की उम्र में हवल्ली के गवर्नर बने थे शेख नवाफ

महज 25 साल की उम्र में 21 फरवरी 1962 को नवाफ को हवल्ली का गवर्नर नियुक्त किया गया था 19 मार्च 1978 तक नवाफ इस पद पर बने रहे।
 

Image credits: Getty

शरीफा सुलेमान अल जस्सिम से किया था शेख नवाफ ने निकाह

कुवैत के अमीर रहे शेख नवाफ का निकाह शरीफा सुलेमान अल जस्सिम से हुआ था। शेख नवाफ के पांच बच्चे हैं।
 

Image credits: Getty

शेख नवाफ के निधन पर भारत में शोक

कुवैत के अमीर के निधन पर भारत में रविवार को एक दिन का शोक रखा गया है। सरकारी भवनों में आज तिरंगा आधा झुका रहेगा।
 

Image credits: Getty
Find Next One