News
कुवैत में अमीर यानी शासक शेख नवाफ अल अहमद अल-सबा दुनिया के सबसे उम्रदराज युवराज माने जाते थे। वह 83 वर्ष के थे जब वे युवराज बनाए गए थे।
शेख नवाफ को वर्ष 2006 में उनके भाई शेख सबा अल-अहमद अल-सबह ने अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था।
वर्ष 2020 में शेख सबा अल-अहमद अल-सबह की मृत्यु के बाद शेख नवाफ अल अहमद अल-सबा कुवैत के अमीर बने थे।
कुवैत के अमीर शेख नवाफ तीन साल से शासन कर रहे थे। लंबी बीमारी के बाद 86 साल की उम्र में उनका निधन हो गया।
महज 25 साल की उम्र में 21 फरवरी 1962 को नवाफ को हवल्ली का गवर्नर नियुक्त किया गया था 19 मार्च 1978 तक नवाफ इस पद पर बने रहे।
कुवैत के अमीर रहे शेख नवाफ का निकाह शरीफा सुलेमान अल जस्सिम से हुआ था। शेख नवाफ के पांच बच्चे हैं।
कुवैत के अमीर के निधन पर भारत में रविवार को एक दिन का शोक रखा गया है। सरकारी भवनों में आज तिरंगा आधा झुका रहेगा।
IPL में कैसा है सिक्सर किंग रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, यहां देखें
महंगी गाड़ियों के शौकीन हैं गौतम अडानी, देखें उनका कार कलेक्शन
राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी के बारे में जानें कुछ खास बातें...
आसमान से गोले दागने में माहिर भारतीय वायुसेना के ये फाइटर प्लेन