News

3400 करोड़ रुपये में बना सूरत डायमंड बोर्स, जानें क्या है खास

Image credits: social media

दुनिया का सबसे बड़ा हीरा बाजार बना सुरत डायमंड बोर्स

सुरत डायमंड बोर्स दुनिया का सबसे बड़ा हीरा बाजार केंद्र होगा। यह पेंटागन डायमंड बोर्स से भी बड़ा है।
 

Image credits: social media

पीएम मोदी ने किया सुरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन

पीएम मोदी ने रविवार को सुरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन किया। पीएम ने सुरत डायमंड बोर्स को भारत की तरक्की का उदाहरण बताया है।

Image credits: Getty

35.54 एकड़ एरिया में बना सूरत डायमंड बोर्स

सूरत डायमंड बोर्स का निर्माण की कुल लागत 3400 करोड़ रुपये है। इसका निर्माण 35.54 एकड़ एरिया में किया गया है।
 

Image credits: social media

20 लाख वर्ग फुट में एंटरटेनमेंट और पार्किंग एरिया

सूरत डायमंड बोर्स में एंटरटेनमेंट एरिया के साथ बड़ा पार्किगं एरिया है जो 20 लाख वर्ग फुट में फैला है। खास ये भी है इसकी लैंडस्केपिंग पंचतत्व पर बेस्ड है।
 

Image credits: Getty

डायमंड प्रोफेशनल्स के लिए यह वन स्टॉप डेस्टिनेशन

सूरत डायमंड बोर्स में 65000 हजार से अधिक डायमंड प्रोफेशनल्स जैसे डायमंड कटर, पॉलिशर्स एक साथ काम कर सकेंगे। डायमंड प्रोफेशनल्स के लिए यह वन स्टॉप डेस्टिनेशन होगा। 
 

Image credits: Getty

175 देशों के 4200 कारोबारी कर सकेंगे डायमंड में डील

इस डायमंड बोर्स में एक साथ 175 देशों के 4200 कारोबारी अपना व्यापार कर सकेंगे। ऐसे में हीरा कारोबारियों के सूरत मुख्य गढ़ बन जाएगा।
 

Image credits: Getty

मॉर्फोजेनेसिस कंपनी ने बनाया सूरत डायमंड बोर्स का डिजाइन

मॉर्फोजेनेसिस कंपनी ने सूरत डायमंड बोर्स का डिजाइन तैयार किया था। 15 मंजिला इमारत बेहद खूबसूरत दिखाई देती है।
 

 

Image credits: social media
Find Next One