News
सुरत डायमंड बोर्स दुनिया का सबसे बड़ा हीरा बाजार केंद्र होगा। यह पेंटागन डायमंड बोर्स से भी बड़ा है।
पीएम मोदी ने रविवार को सुरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन किया। पीएम ने सुरत डायमंड बोर्स को भारत की तरक्की का उदाहरण बताया है।
सूरत डायमंड बोर्स का निर्माण की कुल लागत 3400 करोड़ रुपये है। इसका निर्माण 35.54 एकड़ एरिया में किया गया है।
सूरत डायमंड बोर्स में एंटरटेनमेंट एरिया के साथ बड़ा पार्किगं एरिया है जो 20 लाख वर्ग फुट में फैला है। खास ये भी है इसकी लैंडस्केपिंग पंचतत्व पर बेस्ड है।
सूरत डायमंड बोर्स में 65000 हजार से अधिक डायमंड प्रोफेशनल्स जैसे डायमंड कटर, पॉलिशर्स एक साथ काम कर सकेंगे। डायमंड प्रोफेशनल्स के लिए यह वन स्टॉप डेस्टिनेशन होगा।
इस डायमंड बोर्स में एक साथ 175 देशों के 4200 कारोबारी अपना व्यापार कर सकेंगे। ऐसे में हीरा कारोबारियों के सूरत मुख्य गढ़ बन जाएगा।
मॉर्फोजेनेसिस कंपनी ने सूरत डायमंड बोर्स का डिजाइन तैयार किया था। 15 मंजिला इमारत बेहद खूबसूरत दिखाई देती है।