कौन सी यूनिवर्सिटी दुनिया में बेस्ट? किस आधार पर होता है तय?
Hindi

कौन सी यूनिवर्सिटी दुनिया में बेस्ट? किस आधार पर होता है तय?

हर स्टूडेंट बेस्ट यूनिवर्सिटी में चाहता है दाखिला
Hindi

हर स्टूडेंट बेस्ट यूनिवर्सिटी में चाहता है दाखिला

12वीं पास करने के बाद हर स्टूडेंट्स बेस्ट यूनिवर्सिटी में दाखिला लेना चाहता है। कई मानकों पर रिसर्च के बाद स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी का चयन करते हैं।

Image credits: Facebook
ब्रिटिश कंपनी करती है रिसर्च
Hindi

ब्रिटिश कंपनी करती है रिसर्च

ब्रिटिश कंपनी क्यूएस (Quacquarelli Symonds) दुनिया भर के हायर एजूकेशन संस्थानों की एनालिसिस करती है।

Image credits: Facebook
इस शख्स की है रिसर्च कंपनी
Hindi

इस शख्स की है रिसर्च कंपनी

ब्रिटिश शख्स Nunzio Quacquarelli ने इस कंपनी की स्थापना की थी

Image credits: Facebook
Hindi

दुनिया की बेस्ट यूनिवर्सिटी कौन सी?

क्वाक्वेरेली साइमंड्स ने इस साल दुनिया की सबसे बेस्ट यूनिवर्सिटी  मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को बताया है। यह टॉप पर है।

Image credits: Facebook
Hindi

कब से होती है यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग?

साल 2004 से क्वाक्वेरेली साइमंड्स ने दुनिया भर के यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग की शुरुआत की थी।
 

Image credits: Facebook
Hindi

कैसे होती है यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग?

कंपनी पूरी दुनिया से उन टॉप यूनिवर्सिटीज का नाम आगे करती है, जो 51 कोर्सेज के अलावा 5 फैकल्टी एरिया में भी बढ़िया होते हैं।

Image credits: Facebook

कौन है पाकिस्तान से आई जावेरिया खानम, देश भर में हो रही चर्चा

देश के 10 क्रिकेटर जिन्होंने अपने परफॉरमेंस से किया मुग्ध

कौन हैं महुआ मोइत्रा ? बैंकिंग सेक्टर से कैसे आईं राजनीति में, जानें

OMG! IT रेड इतने ₹ गिनते-गिनते मशीनें खराब, अब तक 200 Cr गिनती जारी..