News
12वीं पास करने के बाद हर स्टूडेंट्स बेस्ट यूनिवर्सिटी में दाखिला लेना चाहता है। कई मानकों पर रिसर्च के बाद स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी का चयन करते हैं।
ब्रिटिश कंपनी क्यूएस (Quacquarelli Symonds) दुनिया भर के हायर एजूकेशन संस्थानों की एनालिसिस करती है।
ब्रिटिश शख्स Nunzio Quacquarelli ने इस कंपनी की स्थापना की थी
क्वाक्वेरेली साइमंड्स ने इस साल दुनिया की सबसे बेस्ट यूनिवर्सिटी मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को बताया है। यह टॉप पर है।
साल 2004 से क्वाक्वेरेली साइमंड्स ने दुनिया भर के यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग की शुरुआत की थी।
कंपनी पूरी दुनिया से उन टॉप यूनिवर्सिटीज का नाम आगे करती है, जो 51 कोर्सेज के अलावा 5 फैकल्टी एरिया में भी बढ़िया होते हैं।
कौन है पाकिस्तान से आई जावेरिया खानम, देश भर में हो रही चर्चा
देश के 10 क्रिकेटर जिन्होंने अपने परफॉरमेंस से किया मुग्ध
कौन हैं महुआ मोइत्रा ? बैंकिंग सेक्टर से कैसे आईं राजनीति में, जानें
OMG! IT रेड इतने ₹ गिनते-गिनते मशीनें खराब, अब तक 200 Cr गिनती जारी..