कौन हैं महुआ मोइत्रा ? बैंकिंग सेक्टर से कैसे आ गई राजनीति में, जानें
Hindi

कौन हैं महुआ मोइत्रा ? बैंकिंग सेक्टर से कैसे आ गई राजनीति में, जानें

Hindi

महुआ मोइत्रा टीएमसी की नेता

महुआ मोइत्रा टीएमसी की नेता हैं। फिलहाल विवादों में होने के कारण वह इन दिनों काफी चर्चा में हैं। संसद में पैसे लेकर सवाल पूछने का आरोप लगाया गया है। बीजेपी नेता ने आऱोप लगाया है।

Image credits: Getty
Hindi

राजनीति से पहले विदेश में बैंकर थीं महुआ मोइत्रा

टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा ने अपने करिअर की शुरुआत बैंकिंग सेक्टर की जॉब से की थी। वह लंदन और न्यूयॉर्क में बैंक में जॉब करती थीं।

Image credits: Getty
Hindi

जेपी मॉर्गन चेज में बैंकर थीं महुआ मोइत्रा

महुआ मोइत्रा ने विदेश में बैंकिंग कंपनी जेपी मॉर्गन चेज में काम किया है। वहां के कर्मचारी की औसत सैलरी 1.21 लाख डॉलर होती है। भारत के हिसाब से ये सैलरी करोड़ में है।

Image credits: Getty
Hindi

इकोनॉमिक्स और मैथ्स से अमेरिका में की पढ़ाई

महुआ मोइत्रा का जन्म असम में हुआ था। शुरुआती पढ़ाई कोलकाता में हुई। फिर महुआ ने अमेरिका जाकर मैसाचुसेट्स में माउंट होलोके कॉलेज साउथ हैडली से इकोनॉमिक्स व मैथ्स में ग्रेजुएशन किया।

Image credits: Getty
Hindi

बैंक की नौकरी से ऊब गया मन

विदेश में करोड़ों में सैलरी पाने के बाद भी महुआ मोइत्रा का बैंक की नौकरी से मन ऊब गया और राजनीति में आकर देश सेवा करने की सोच ली।

Image credits: Getty
Hindi

2009 में महुआ मोइत्रा ने कांग्रेस ज्वाइन किया

विदेश की नौकरी छोड़ने के बाद भारत लौटीं महुवा मोइत्रा ने साल 2009 में कांग्रेस ज्वाइन कर ली। हालांकि कांग्रेस में भी वह टिकी नहीं और साल भर में ही पार्टी छोड़ दी। 

Image credits: Getty
Hindi

2016 में महुआ टीएमसी के टिकट पर चुनाव जीतीं

महुआ मोइत्रा ने 2010 में टीएमसी ज्वाइन कर लिया और राजनीति में तेजी से पकड़ बनाई। 2016 में उनको पार्टी ने ना़डिया जिले से टिकट दिया। चुनाव में महुआ ने जीत हासिल की। 

Image credits: Getty
Hindi

2019 में में लोकसभा में मिली एंट्री

वर्ष 2019 में महुआ ने पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा और जबरदस्त जीत हासिल कर लोकसभा पहुंचीं। महुआ मोइत्रा पार्टी की फायरब्रांड नेता के रूप में जानी जाती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

महुआ मोइत्रा की सांसदी रद्द

टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द कर दी गी है। लोकसभा में अब उनका प्रवेश वर्जित कर दिया गया है।

Image credits: Getty

OMG! IT रेड इतने ₹ गिनते-गिनते मशीनें खराब, अब तक 200 Cr गिनती जारी..

सिप्लॉक्सिन का प्रयोग करने वाले हो जाएं सतर्क, जानें क्यों हुई बैन ?

फारूक अब्‍दुल्‍ला ने बताया-किसकी वजह से कश्मीर भारत का हिस्सा

तेलंगाना हार के बाद पूर्व CM KCR के साथ दुर्घटना, हॉस्पिटल में एडमिट