News
महुआ मोइत्रा टीएमसी की नेता हैं। फिलहाल विवादों में होने के कारण वह इन दिनों काफी चर्चा में हैं। संसद में पैसे लेकर सवाल पूछने का आरोप लगाया गया है। बीजेपी नेता ने आऱोप लगाया है।
टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा ने अपने करिअर की शुरुआत बैंकिंग सेक्टर की जॉब से की थी। वह लंदन और न्यूयॉर्क में बैंक में जॉब करती थीं।
महुआ मोइत्रा ने विदेश में बैंकिंग कंपनी जेपी मॉर्गन चेज में काम किया है। वहां के कर्मचारी की औसत सैलरी 1.21 लाख डॉलर होती है। भारत के हिसाब से ये सैलरी करोड़ में है।
महुआ मोइत्रा का जन्म असम में हुआ था। शुरुआती पढ़ाई कोलकाता में हुई। फिर महुआ ने अमेरिका जाकर मैसाचुसेट्स में माउंट होलोके कॉलेज साउथ हैडली से इकोनॉमिक्स व मैथ्स में ग्रेजुएशन किया।
विदेश में करोड़ों में सैलरी पाने के बाद भी महुआ मोइत्रा का बैंक की नौकरी से मन ऊब गया और राजनीति में आकर देश सेवा करने की सोच ली।
विदेश की नौकरी छोड़ने के बाद भारत लौटीं महुवा मोइत्रा ने साल 2009 में कांग्रेस ज्वाइन कर ली। हालांकि कांग्रेस में भी वह टिकी नहीं और साल भर में ही पार्टी छोड़ दी।
महुआ मोइत्रा ने 2010 में टीएमसी ज्वाइन कर लिया और राजनीति में तेजी से पकड़ बनाई। 2016 में उनको पार्टी ने ना़डिया जिले से टिकट दिया। चुनाव में महुआ ने जीत हासिल की।
वर्ष 2019 में महुआ ने पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा और जबरदस्त जीत हासिल कर लोकसभा पहुंचीं। महुआ मोइत्रा पार्टी की फायरब्रांड नेता के रूप में जानी जाती हैं।
टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द कर दी गी है। लोकसभा में अब उनका प्रवेश वर्जित कर दिया गया है।