OMG! IT रेड इतने ₹ गिनते-गिनते मशीनें खराब, अब तक 200 Cr गिनती जारी..
news Dec 08 2023
Author: Rajkumar Upadhyaya Image Credits:x
Hindi
कांग्रेसी सांसद धीरज साहू के ठिकानों से मिले 200 करोड़
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी में 200 करोड़ रुपये से अधिक कैश मिला है। गिनती अभी जारी है। उसमें एक-दो दिन और लग सकते हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
3 प्रदेशों के 10 ठिकानों पर छापे
आयकर विभाग ने ओडिशा के बौध, बोलागीर, रायगढ़ा और संबलपुर, बंगाल के कोलकाता और झारखंड के रांची-लोहरदगा में छापे मारे।
Image credits: Social Media
Hindi
नोट गिनते-गिनते मशीने हो गईं खराब
छापे में इतने नोट मिले की उन्हें गिनने के लिए मंगाई गई मशीनों ने भी जवाब दे दिया। 2 मशीनें खराब हो गईं।
Image credits: x
Hindi
बोरों में भरकर ट्रक से रुपये पहुंचे बैंक
पैसों को बैंक तक लाने के लिए 157 बैग खरीदे गए। बैग कम पड़ गए तो बोरों में नोट भरे गए और ट्रक से रुपये बैंक तक पहुंचाए गए।
Image credits: x
Hindi
आलमारी में भरी थीं नोटों की गड्डियां
साहू की कंपनी के सतपुड़ा आफिस से 9 आलमारियों में रखी 500, 200 और 100 रुपये के नोटों की गड्डियां बरामद हुईं।
Image credits: x
Hindi
पीएम मोदी ने किया ट्विट
पीएम नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर लिखा है कि देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें...जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है।
Image credits: x
Hindi
कौन हैं धीरज साहू?
धीरज साहू व्यवसायी हैं। ओडिशा की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल शराब बनाने वाली कंपनी बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज से जुड़े हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
देशी शराब बेचने वाली सबसे बड़ी कंपनी
साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज पश्चिमी ओडिशा की सबसे बड़ी देशी शराब बनाने और बेचने वाली कंपनियों में शामिल है।
Image credits: Facebook
Hindi
ओडिशा का कारोबार संभालते हैं भाई
कंपनी में राजकिशोर साहू, स्वराज साहू के अलावा अन्य पारिवारिक सदस्य भी शामिल हैं। उनके भाई संजय और दीपक साहू ओडिशा का कारोबार देखते हैं।