News
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी में 200 करोड़ रुपये से अधिक कैश मिला है। गिनती अभी जारी है। उसमें एक-दो दिन और लग सकते हैं।
आयकर विभाग ने ओडिशा के बौध, बोलागीर, रायगढ़ा और संबलपुर, बंगाल के कोलकाता और झारखंड के रांची-लोहरदगा में छापे मारे।
छापे में इतने नोट मिले की उन्हें गिनने के लिए मंगाई गई मशीनों ने भी जवाब दे दिया। 2 मशीनें खराब हो गईं।
पैसों को बैंक तक लाने के लिए 157 बैग खरीदे गए। बैग कम पड़ गए तो बोरों में नोट भरे गए और ट्रक से रुपये बैंक तक पहुंचाए गए।
साहू की कंपनी के सतपुड़ा आफिस से 9 आलमारियों में रखी 500, 200 और 100 रुपये के नोटों की गड्डियां बरामद हुईं।
पीएम नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर लिखा है कि देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें...जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है।
धीरज साहू व्यवसायी हैं। ओडिशा की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल शराब बनाने वाली कंपनी बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज से जुड़े हैं।
साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज पश्चिमी ओडिशा की सबसे बड़ी देशी शराब बनाने और बेचने वाली कंपनियों में शामिल है।
कंपनी में राजकिशोर साहू, स्वराज साहू के अलावा अन्य पारिवारिक सदस्य भी शामिल हैं। उनके भाई संजय और दीपक साहू ओडिशा का कारोबार देखते हैं।