कौन है ये कांग्रे सांसद जिसने घर को ही बना रखा था 'बैंक',  जानिए
Hindi

कौन है ये कांग्रे सांसद जिसने घर को ही बना रखा था 'बैंक', जानिए

सांसद धीरज साहू के ठिकानों से मिला 220 करोड़ कैश
Hindi

सांसद धीरज साहू के ठिकानों से मिला 220 करोड़ कैश

कांग्रेस से राज्यसभा सांसद धीरज साहू देश का सबसे बड़ा धनकुबेर निकला। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी में धीरज साहू के घर से 220 करोड़ रुपये कैश मिला है। नोटों की गिनती जारी है। 

Image credits: facebook
इनकम टैक्स ने सांसद के 25 ठिकानों पर की है रेड
Hindi

इनकम टैक्स ने सांसद के 25 ठिकानों पर की है रेड

इनकम टैक्स विभाग ने टैक्स चोरी का संदेह होने पर सांसद धीरज साहू के घर समेत तीन राज्यों झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के के ठिकानों पर रेड की है।

Image credits: socail media
40 सदस्यीय टीम रेड में लगी
Hindi

40 सदस्यीय टीम रेड में लगी

आईटी टीम ने बुधवार को ओडिशा के बौध, बोलांगीर और संबलपुर, झारखंड के रांची-लोहरदगा और कोलकाता में एक साथ रेड डाली थी। कुल 40 कर्मचारियों की टीम छापेमारी में काम कर रही है।

Image credits: social media
Hindi

नोटों की गड्डियों से भरी 10 आलमारियां बरामद

धीरज साहू ने घर नोटों से भरीं 10 आलमारियां मिली हैं। इसे तहखाने रूप बनवाया गया था। अंदर 500, 200 और 100 के नोटों की गड्डियां भरी पड़ी थीं। इतने पैसे से बैंकों में भी नहीं रहते हैं।

Image credits: socail media
Hindi

नोट गिनने के लिए मंगवाई गई है 8 मशीनें

कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर से इतनी नोटों की गड्डियां मिलीं कि नोट गिनने वाली मशीन भी कुछ देर में टूट गई। नोटों की गिनती के लिए 8 मशीनें लगाई गईं हैं।

Image credits: social media
Hindi

157 बैगों में भरकर ले जाए गए नोट

धीरज साहू के ठिकानों से मिले नोटों को अब तक कुल 157 बैगों में भरकर ले जाया गया है। इन नोटों की भी जांच की जाएगी।

Image credits: social media
Hindi

शराब का बड़ा कारोबारी है धीरज साहू

धीरज साहू शराब का बड़ा कारोबारी भी है। ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल में उसका शराब का बड़ा व्यवसाय है। 

Image credits: social media
Hindi

धीरज साहू की कंपनियों के खाते सीज

धीरज साहू की कंपनियों के खाते को भी आईटी डिपार्टमेंट की रेड के बाद फिलहाल सीज कर दिया गया है।

Image credits: social media

कौन हैं धनकुबेर धीरज साहू? जिनके यहां IT छापे में मिले 225 करोड़ कैश

कौन सी यूनिवर्सिटी दुनिया में बेस्ट? किस आधार पर होता है तय?

कौन है पाकिस्तान से आई जावेरिया खानम, देश भर में हो रही चर्चा

देश के 10 क्रिकेटर जिन्होंने अपने परफॉरमेंस से किया मुग्ध