News

कौन हैं धनकुबेर धीरज साहू? जिनके यहां IT छापे में मिले 225 करोड़ कैश

Image credits: Facebook

आयकर विभाग की छापेमारी में 225 करोड़ कैश

बीते दिनों आयकर विभाग ने एक छापेमारी में 225 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद किया तो देश भर में हलचल मच गई। 

Image credits: Facebok

नोट गिनते-गिनते थक गईं मशीने

नोटों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि उन्हें गिनने के लिए मशीने मंगानी पड़ी जो नोट गिनते—गिनते खराब हो गईं।

Image credits: x

बोरों में भरकर ट्रकों से ले जाए गए नोट

नोटों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि बैग खत्म हो गएं तो उन्हें बोरों में भरकर ट्रकों से ले जाया गया।
 

Image credits: x

कौन हैं धीरज साहू?

साल 1959 में जन्मे धीरज साहू 2010 में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद बने और अब भी सांसद ही हैं। उनके पिता बलदेव साहू स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल हुए थे।

Image credits: Facebook

भाई भी रह चुके हैं सांसद

धीरज साहू के भाई शिव प्रसाद साहू भी राजनीति में रहें। रांची से सांसद रह चुके हैं। अब इस दुनिया मे नही हैं।

Image credits: Facebook

ग्रेजुएट धीरज साहू पेशे से शराब कारोबारी

धीरज साहू ने स्नातक की पढ़ाई की है। वह शराब के बिजनेस मे हैं। उनकी परिवार की कंपनी ओडिशा में है। जिसका नाम बौध डिस्टलरी है।

Image credits: Facebook

पश्चिम बंगाल तक फैला है कारोबार?

धीरज साहू का कारोबार सिर्फ ओडिशा ही नहीं, झारखंड और पश्चिम बंगाल तक फैला है। इन्हीं राज्यों में आईटी ने 25 ठिकानों पर छापे मारे।

Image credits: x
Find Next One