कौन हैं स्पर्धा चौधरी? जिनके यहां ईडी की रेड, रालोपा-कांग्रेस से नाता
Hindi

कौन हैं स्पर्धा चौधरी? जिनके यहां ईडी की रेड, रालोपा-कांग्रेस से नाता

ED ने नेताओं के ठिकानों पर डाली रेड
Hindi

ED ने नेताओं के ठिकानों पर डाली रेड

ईडी ने कांग्रेस के दो नेताओं और हनुमान बेनीवाल की पार्टी रालोपा की नेता स्पर्धा चौधरी के यहां रेड की है।
 

Image credits: our own
कौन हैं स्पर्धा चौधरी?
Hindi

कौन हैं स्पर्धा चौधरी?

स्पर्धा चौधरी राजस्थान कांग्रेस में महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष थीं। 

Image credits: our own
टिकट नहीं मिला तो हो गईं बागी
Hindi

टिकट नहीं मिला तो हो गईं बागी

स्पर्धा चौधरी ने 2019 में पार्टी से विधायकी का टिकट मांगा तो पार्टी ने टिकट नहीं दिया। उसके बाद स्पर्धा बागी हो गईं।

Image credits: our own
Hindi

ज्वाइन कर ली रालोपा

स्पर्धा चौधरी ने रालोपा पार्टी ज्वाइन कर ली। रालोपा से टिकट मांगा तो केवल फुलेरा सीट से टिकट मिला। 
 

Image credits: our own
Hindi

रालोपा में ये जिम्मेदारी

स्पर्धा चौधरी को रालोपा ने महिला मोर्चा अध्यक्ष भी बनाया।

Image credits: our own
Hindi

चुनाव हार गई स्पर्धा

स्पर्धा चौधरी चुनाव हार गईं, पर पार्टी में उनकी छवि एक दबंग नेता की है। सांसद हनुमान बेनीवाल को उन पर भरोसा है। 

Image credits: our own
Hindi

बेनीवाल के लिए बन सकती हैं परेशानी

अब स्पर्धा चौधरी का पेपर लीक केस से कनेक्शन जुड़ता दिख रहा है, जो बेनीवाल के लिए परेशानी बन सकता है।

Image credits: our own
Hindi

पेपर लीक केस आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद छापे

ईडी यह छापेमारी पेपर लीक केस के आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद कर रही है।

Image credits: our own
Hindi

पूछताछ के बाद ईडी की रेड

पेपर लीक केस के आरोपी भूपेन्द्र सारण को ईडी ने जेल से अरेस्ट किया था और उससे पूछताछ के बाद आज छापे मारे जा रहे हैं। 

Image credits: our own

ये हैं इंडिया के 10 सबसे अमीर क्रिकेटर, क्या है उनकी नेट वर्थ?

वो सोचते हैं मैं स्विमसूट में मर्दों के सामने परेड करूंगी- Erica Robin

आंखों के सामने जिगड़ के टुकड़ों का कत्लेआम, कलेजा चीर देंगी तस्वीरें

सुधा मूर्ति को मिला वर्ल्ड का बहुत बड़ा सम्मान, पूरे भारत को गर्व