News

सुधा मूर्ति को मिला वर्ल्ड का बहुत बड़ा सम्मान, पूरे भारत को गर्व

Image credits: Getty

सुधा मूर्ति को मिला ग्लोबल इंडियन अवार्ड

इंफोसिस के सह-संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति को हाल ही में ग्लोबल इंडियन अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

Image credits: Getty

टोरंटो में हुआ सम्मान

टोरंटो में एक भव्य इंडो-कैनेडियन समारोह में कनाडा इंडिया फाउंडेशन (CIF) ने यह अवार्ड दिया। जिसका कुल मूल्य $ 50,000 है। 

Image credits: Getty

किसे दिया जाता है अवार्ड

हर साल एक उत्कृष्ट भारतीय व्यक्तित्व को यह अवार्ड दिया जाता है। 

Image credits: Getty

नारायण मूर्ति को भी मिल चुका है ये पुरस्कार

नारायण मूर्ति को भी साल 2014 में ग्लोबल इंडियन अवार्ड मिला था। सुधा मूर्ति को 2023 में मिला है। 

Image credits: Getty

पुरस्कार पाने वाले पहले पति-पत्नी

ग्लोबल इंडियन अवार्ड अवार्ड पाने वाले यह देश के पहले पति-पत्नी हैं।

Image credits: social media

सुधा मूर्ति ने दान कर दी धनराशि

सुधा मूर्ति ने अवार्ड में मिली 50,000 डॉलर की पुरस्कार धनराशि टोरंटो विश्वविद्यालय के फील्ड इंस्टीट्यूट को दान कर दी। 

Image credits: social media

ये अवार्ड पाने वाली पहली महिला

सुधा मूर्ति ग्लोबल इंडियन अवार्ड पाने वाली पहली महिला बन गई हैं।

Image credits: social media

कौन हैं 'यंग पेस्ट्री शेफ अवार्ड' की विनर तेजस्वी चंदेला ?

किराए का घर, पैदल सफर- आज खुद के घर और गाड़ी की मालिक है Astha Singh

पाक स्थान होकर भी विवादों में 'येरूशलम', इजरायल-हमास जंग से कनेक्शन

'अंधकारमय होगा 2023', डराने वाली हैं बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणियां