News
इंफोसिस के सह-संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति को हाल ही में ग्लोबल इंडियन अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
टोरंटो में एक भव्य इंडो-कैनेडियन समारोह में कनाडा इंडिया फाउंडेशन (CIF) ने यह अवार्ड दिया। जिसका कुल मूल्य $ 50,000 है।
हर साल एक उत्कृष्ट भारतीय व्यक्तित्व को यह अवार्ड दिया जाता है।
नारायण मूर्ति को भी साल 2014 में ग्लोबल इंडियन अवार्ड मिला था। सुधा मूर्ति को 2023 में मिला है।
ग्लोबल इंडियन अवार्ड अवार्ड पाने वाले यह देश के पहले पति-पत्नी हैं।
सुधा मूर्ति ने अवार्ड में मिली 50,000 डॉलर की पुरस्कार धनराशि टोरंटो विश्वविद्यालय के फील्ड इंस्टीट्यूट को दान कर दी।
सुधा मूर्ति ग्लोबल इंडियन अवार्ड पाने वाली पहली महिला बन गई हैं।
कौन हैं 'यंग पेस्ट्री शेफ अवार्ड' की विनर तेजस्वी चंदेला ?
किराए का घर, पैदल सफर- आज खुद के घर और गाड़ी की मालिक है Astha Singh
पाक स्थान होकर भी विवादों में 'येरूशलम', इजरायल-हमास जंग से कनेक्शन
'अंधकारमय होगा 2023', डराने वाली हैं बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणियां