News

आंखों के सामने जिगड़ के टुकड़ों का कत्लेआम, कलेजा चीर देंगी तस्वीरें

Image credits: Getty

युद्ध की बलि चढ़े मासूम

इजरायल-हमास के बीच जारी जंग ने आम लोगों को ताउम्र न भूलने वाले जख्म दिए हैं। उनके पास रोने के अलावा और कुछ नहीं बचा है। 

Image credits: Getty

आंखों के सामने बच्चों ने तोड़ा दम

किसी मां-बाप के लिए बच्चों को आंखों से सामने मरने से बुरा क्या हो सकता है। गाजापट्टी में बच्चे की लाश को ले जाता एक बेबस पिता। 

Image credits: Getty

छोटे-छोटे बच्चे भी गंभीर रूप से घायल

जिन बच्चों को अभी समझ तक नहीं है। वह भी इस युद्ध की भेंट चढ़ गए। 

Image credits: Getty

घायलों से भरे पड़े अस्पताल

गाजा पट्टी हो या फिर इजरायल अस्पताल घायलों से भरे पड़े हैं। मां-बाप डॉक्टर से बच्चों की जान बचाने की गुहार लगा रहे हैं। 

Image credits: Getty

बच्चों को कंधा दे रहे मां-बाप

जो बच्चे मां-बाप का बुढ़ापे में कंधा बनते हैं इजरायल-हमास की जंग में अब परिवारवाले बच्चों को आखिरी बार कंधा दे रहे हैं। 

Image credits: Getty

दूधमुही बच्ची जंग में घायल

इस तस्वीर में दूधमुही बच्ची को एक पिता गोद में लिए हुए हैं। जो हमले के दौरान घायल हो गई। 

Image credits: Getty

बच्चों को ले जाती मां

इस तस्वीर में एक मां अपने घायल बच्चे को ले जाती हुई दिख रही है। एक मां के लिए ये पल कितना मुश्किल होगा। 

Image credits: Getty

बच्चों के लिए बिलखते मां-बाप

इजरायल-हमास की बर्बरता का मंजर कोई नहीं भूल सकता है। किसी ने बच्चों ने खोया तो किसी ने परिवार को। आम लोगों को तबाही के अलावा और कुछ नहीं मिला। 

Image credits: Getty

मलबे में फंसा बच्चा

इजरायल-हमास जंग में बच्चों की बलि चढ़ रही है। ये तस्वीर सच्चाई बयां कर रही है हमले मे मलबे में फंसे बच्चे को सुरक्षाकर्मी बाहर निकालते हुए। 

Image credits: Getty

हमले में बच्चे को लेकर भागता युवक

इजरायल-हमास युद्ध ने आम लोगों की जिंदगी नरक बना दी है। लोगो के पास दुख के अलावा कुछ नहीं है। 

Image credits: Getty

सुधा मूर्ति को मिला वर्ल्ड का बहुत बड़ा सम्मान, पूरे भारत को गर्व

कौन हैं 'यंग पेस्ट्री शेफ अवार्ड' की विनर तेजस्वी चंदेला ?

किराए का घर, पैदल सफर- आज खुद के घर और गाड़ी की मालिक है Astha Singh

पाक स्थान होकर भी विवादों में 'येरूशलम', इजरायल-हमास जंग से कनेक्शन