News
यूपी की सीएम रह चुकी बसपा अध्यक्ष मायावती का आज यानी 15 जनवरी को बर्थडे हैं। एक स्कूल टीचर से सीएम तक का सफर तय किया।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने 1984 में टीचर की नौकरी छोड़कर राजनीति का रास्ता अपनााय। 3 जून 1995 को प्रदेश की पहली दलित सीएम बनीं।
मायावती ने शादी नहीं की है। उन्होंने हालिया पार्टी की एक बैठक में ऐलान किया कि उनके भतीजे आकाश ही उनके उत्तराधिकारी होंगे।
एक इंटरव्यू में मायावती ने बताया था कि उन्होंने डॉ. आंबेडकर और अन्य बहुजन महापुरुषों के बारे में पढ़ा तो जाना कि उनके सपनों को पूरा करना आसान नहीं।
बहुजन महापुरुषों के सपनों को पूरा करने के लिए 24 घंटे का समर्पण चाहिए। इसलिए मायावती ने अविवाहित रहने का निर्णय लिया।
मायावती ने एक इंटरव्यू में बताया था कि यदि किसी दिन 6-7 जगह जाना पड़ता तो बड़े बालों को बार बार कंघी करके ठीक करने में बहुत समय खराब होता है।