News

बसपा सुप्रीमो मायावती ने क्यों नहीं की शादी? क्यों रखें शॉर्ट हेयर

Image credits: Social Media

आज है मायावती का बर्थडे

यूपी की सीएम रह चुकी बसपा अध्यक्ष मायावती का आज यानी 15 जनवरी को बर्थडे हैं। एक स्कूल टीचर से सीएम तक का सफर तय किया।

Image credits: Social Media

1984 में टीचर की नौकरी छोड़ राजनीति

बसपा सुप्रीमो मायावती ने 1984 में टीचर की नौकरी छोड़कर राजनीति का रास्ता अपनााय। 3 जून 1995 को प्रदेश की पहली दलित सीएम बनीं।

Image credits: Social Media

अभी तक अविवाहित हैं मायावती

मायावती ने शादी नहीं की है। उन्होंने हालिया पार्टी की एक बैठक में ऐलान किया कि उनके भतीजे आकाश ही उनके उत्तराधिकारी होंगे।

Image credits: Social Media

मायावती ने क्यों नहीं की शादी?

एक इंटरव्यू में मायावती ने बताया था कि उन्होंने डॉ. आंबेडकर और अन्य बहुजन महापुरुषों के बारे में पढ़ा तो जाना कि उनके सपनों को पूरा करना आसान नहीं।

Image credits: Social Media

...इसलिए नहीं की शादी

बहुजन महापुरुषों के सपनों को पूरा करने के लिए 24 घंटे का समर्पण चाहिए। इसलिए मायावती ने अविवाहित रहने का निर्णय लिया।

Image credits: Social Media

क्यों रखती हैं 'शॉर्ट हेयर'

मायावती ने एक इंटरव्यू में बताया था कि यदि किसी दिन  6-7 जगह जाना पड़ता तो बड़े बालों को बार बार कंघी करके ठीक करने में बहुत समय खराब होता है।

Image credits: Social Media
Find Next One