Hindi

विराट ने बनाया रिकॉर्ड पर भयंकर वायरल है ये अम्पायर, जानिए क्‍यों?

Hindi

भारत ने लगाया जीत का चौका

इंडिया वर्सेस बांग्लादेश वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने जीत का चौका लगाया। विराट कोहली ने शतक जड़ अहम भूमिका निभाई। 

Image credits: X
Hindi

मैच के दौरान इस फैसले पर मच गया बवाल

जब इंडिया टीम को जीत के लिए 2 रन चाहिए थे, तभी लेग साइड में बाहर की तरह जाती गेंद को अंपायर ने वाइड नहीं दिया।

Image credits: x
Hindi

अंपायर ने वाइड नहीं दिया और कोहली ने जड़ा छक्का

विराट कोहली 97 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। पर अंपायर रिचर्ड केटलबरो ने वाइड करार नहीं दिया और फिर कोहली ने अगली गेंद पर छक्का मारकर शतक पूरा किया।

Image credits: x
Hindi

मैच के बाद विवाद

अंपायर रिचर्ड केटलबरो के वाइड न देने से मैच के बाद विवाद शुरू हो गया। सोशल मीडिया पर आरोप लगने शुरु हो गए। 

Image credits: X
Hindi

यह भी कहा जा रहा

कहा जा रहा है कि अंपायर भी कोहली का शतक पूरा करना चाहते थे। इसी वजह से उन्होंने गेंद को वाइड नहीं करारा।

Image credits: X
Hindi

दूसरा पक्ष नियमों की दे रहा दुहाई

उधर, दूसरा पक्ष नियमों के आधार पर कह रहा है कि अंपायर का फैसला सही था।
 

Image credits: x
Hindi

क्रिकेट वर्ल्ड दो धड़ों में बंटा

बहरहाल, अंपायर के इस फैसले से पूरा क्रिकेट वर्ल्ड दो धड़ों में बंट गया है। सबके अपने तर्क है। 

Image credits: x

विराट कोहली ने इस बार सचिन तेंदुलकर का कौन सा रिकॉर्ड तोड़ा?

कुत्ता चोरी से सिगरेट पीने तक,जानें कब-कब विवादों में रही महुआ मोइत्रा

दुनिया भर में बंद हो रही इस शख्स की दुकान...रिपोर्ट से मचा था बवाल

हमास की 'लेफ्ट हैंड' जमीला ढेर, बिना इजाजत नहीं हिलता था पत्ता